21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बहा दिया शौचालय का पानी

चांदमारी दुर्गा मंदिर पथ में जलजमाव से बढ़ी परेशानी मोहल्लेवासियों के हंगामे पर पहुंचीं वार्ड पार्षद जेसीबी से मिट्टी डाल कर कच्चे नाले काे कराया गया बंद मोतिहारी : शहर की स्वच्छता के लिए एक तरफ नप प्रशासन अभियान चला रहा है, तो दूसरी ओर सफाई कर्मी व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हैं. वार्ड 26 […]

चांदमारी दुर्गा मंदिर पथ में जलजमाव से बढ़ी परेशानी

मोहल्लेवासियों के हंगामे पर पहुंचीं वार्ड पार्षद
जेसीबी से मिट्टी डाल कर कच्चे नाले काे कराया गया बंद
मोतिहारी : शहर की स्वच्छता के लिए एक तरफ नप प्रशासन अभियान चला रहा है, तो दूसरी ओर सफाई कर्मी व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हैं. वार्ड 26 के चांदमारी मोहल्ले में सफाई कर्मी की कुछ ऐसी ही लापरवाही सामने आयी है. नालाविहीन दुर्गा मंदिर पथ में निचले स्तर के खाली पड़ी भूखंड की जल-निकासी के लिए जमादार ने कच्चा नाला बना डाला. नतीजा यह हुआ कि भूखंड में शौचालय का वर्षों से जमा गंदा पानी बह कर सड़क पर फैल गयी. देखते ही देखते मुहल्ले का मुख्य पथ पर जल-मग्न हो गया. एक तो सड़क पर जल-जमाव से आवागमन की समस्या और ऊपर से गंदे पानी का जमाव ने मोहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ा दी. विरोध में प्रदर्शन एवं हंगामा करना शुरू कर दिया.
आक्रोशित सूचना पर पहुंचीं वार्ड पार्षद रंजू देवी ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो चौका देने वाली बात सामने आयी. जमादार ने कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर कच्चा नाला खोदने की बात कही,लेकिन पूछने पर इओ ने ऐसा कोई आदेश दिये जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. मामला तूल पकड़ते देख नप कर्मियों ने जेसीबी मंगा कर खोदी गयी कच्चा नाला को फिर से मिट्टी डाल बंद कर दिया. लेकिन मुहल्ला के मुख्य पथ में लगी जल-जमाव से निकल रही दुर्गंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आलम यह है कि रास्ते बदल या नाक पर रूमाल रख लोग रास्ते से गुजर रहे है. नाग पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को मंदिर में पूजा करने जानेवाली महिलाओं को भी खासा परेशानी झेलनी पड़ी. ऐसे में आखिर किसके आदेश पर और किस खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए जमादार ने कच्चा नाला बना डाला. यह जांच का विषय है. वार्ड पार्षद रंजू देवी ने मामले की शिकायत करते हुए जिम्मेवारी तय कार्रवाई की मांग इओ से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें