कलुआही : कलुआही- बासोपट्टी सड़क पर बलुआ टोल के समीप एक टेंपो सड़क किनारे पलट गयी. बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण टेंपो चालक का टेंपो से नियंत्रण समाप्त हो गया. इस दुर्घटना में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये मधुबनी भेजा. पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान मलमल गांव निवासी 35 वर्षीय सबजल के रूप में की गयी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर टेंपो लेकर थाने आ गयी. जबकि परिजन लाश के पोस्टमार्टम या किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया में नहीं जाना चाहते थे. मलमल उत्तर के मुखिया के साथ दो व्यक्ति थाना पहुंच कर टेंपो छोड़ दिये जाने का आग्रह पुलिस से की. पर पुलिस थाना से गाड़ी छोड़ने से इंकार कर दिया. दूसरी ओर लाश मृतक के घर मलमल उत्तरवारी टोले पहुंच गया.
पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित होकर मलमल कदम चौक के समीप कलुआही बासोपट्टी सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण शादाब अख्तर, मो. आलम, मो. शौकत, मो. शकुर, मो. चुन्नु सहित अन्य एक साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जाम स्थल पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा और बीडीओ अरूण कुमार निराला ग्रामीणों से वार्ता करने में लगे है.