मंगल महोत्सव से माहौल हुआ भक्तिमय
Advertisement
भक्तों की उमड़ी भीड़
मंगल महोत्सव से माहौल हुआ भक्तिमय मोतिहारी : शहर के हिंदी बाजार स्थित राणीसती मंदिर में दादीजी के जारी मंगल महोत्सव से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. इस कड़ी में दसवें दिन रविवार को चंदन व जवा पुष्प से […]
मोतिहारी : शहर के हिंदी बाजार स्थित राणीसती मंदिर में दादीजी के जारी मंगल महोत्सव से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. इस कड़ी में दसवें दिन रविवार को चंदन व जवा पुष्प से दादीजी का अभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर शृंगार प्रसंग पर आयोजित कार्यक्रम में शक्तिधाम सेवा समिति, दरभंगा के कलाकारों ने दादीजी की जीवनी मंगल पाठ के जरिये प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. इस बीच परिसर में आयोजित भजन-कीर्तन में स्थानीय व बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर भक्तिमयी गीतों की प्रस्तुति दी. दादी जब मेरे साथ हैं,
तो डरने की क्या बात है से लेकर चंदन चौक सुदावा, मंगल कलश सजावा आओ म्हारे दादीजी आंगने आदि भक्ती गीतों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. परिसर में पूरे दिन दादीजी के जय-जयकार व सांचे दरबार की जय के घोष की गूंज जारी रही. बताया जाता है कि इस पुनीत अवसर पर दादीजी का शृंगार बुधीलाल छापोलिया द्वारा किया गया. वहीं यजमान के रूप में गोपाल बंसल की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर विष्णु नोपानी, पवन केजरीवाल, राहुल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, गौरव पोद्दार, संदीप जालान, प्रदीप झुनझुनवाला सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement