18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ व्यवसायी हत्याकांड में चार अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों ने घटना में स्वीकारी संलिप्तता हत्या में शामिल थे पांच अपराधी मधुबन (पूचं) : कबाड़ व्यवसायी जगरनाथ भगत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने चोरी का सामान नहीं खरीदने पर कबाड़ व्यवसायी की हत्या करने की बात स्वीकारी है. […]

अपराधियों ने घटना में स्वीकारी संलिप्तता

हत्या में शामिल थे पांच अपराधी
मधुबन (पूचं) : कबाड़ व्यवसायी जगरनाथ भगत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने चोरी का सामान नहीं खरीदने पर कबाड़ व्यवसायी की हत्या करने की बात स्वीकारी है. अपराधियों के पास से चोरी की दो नयी कुरसियां व प्रिंटर बरामद किया गया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मधुबन गांव के डीह टोला के राजू कुमार (22), रामलखन महतो (25) उर्फ पगलवा, वीरेंद्र महतो (19) व धनंजय कुमार फोफिया (20) शामिल हैं. पांचवें साथी के नाम का भी
कबाड़ व्यवसायी हत्याकांड
खुलासा किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शनिवार को मधुबन थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि ये सभी अपराधी पहले रात में अजय केडिया के बगीचे में स्थित पुजारी के कमरे से चोरी की. वहां से कुछ नयी कुरसियां कबाड़ व्यवसायी के पास बेचने ले गये. नयी कुरसियां देख कर कबाड़ व्यवसायी ने सामान खरीदने से इनकार कर दिया. तब सभी अपराधी कुरसी लेकर चले गये. बाद में पुन: सभी अपराधी मारवाड़ी धर्मशाला पहुंच कर कबाड़ व्यवसायी के सिर पर लोहे के बटखरे से मार कर हत्या कर दी.
रामलखन उर्फ पगलवा ने पहले किया वार
चोरी का सामान नहीं खरीदने से नाराज रामलखन महतो उर्फ पगलवा ने पहले 10 किलो के बटखरे से वार किया. उसके बाद राजू ने भी वार किया. वार से व्यवसायी ने वहीं दम तोड़ दिया. एएसपी ने बताया कि पहले भी सभी अपराधी वहां चोरी का सामान बेचने जाते थे. 12 जुलाई की रात सामान खरीदने से इनकार करने पर अपराधियों को नागवार गुजरा. सभी ने मिल कर व्यवसायी की हत्या कर डाली.
रामलखन के पैंट पर मिले हैं खून के निशान
गिरफ्तार रामलखन उर्फ पगलवा के पैंट पर खून के निशान भी मिले हैं. पैंट को पुलिस ने बरामद कर लिया है. खून के निशान को एफएसएल टीम के पास जांच के लिए भेजा जायेगा. एएसपी ने बताया कि पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान व घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर चारों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया गया है. छापेमारी में एएसपी के अलावा थानाध्यक्ष संदीप कुमार, दारोगा रघुनंदन राम, लक्ष्मण कुमार, कंचन सिंह, बीडी राम व सीबी पांडेय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें