लायंस का 38वें स्थापना दिवस पर एमसी लाल बने अध्यक्ष
सामूहिक प्रयास से कोई भी काम असंभव नहीं : डीआइजी
मोतिहारी : किसी भी काम को सामूहिक और सच्चे इच्छाशक्ति से किया जाये तो कुछ भी असंभव नहीं है. लायंस क्लब मोतिहारी ही नहीं विश्व स्तर पर अपनी सेवा भावना को ले चर्चित है. ऐसे में लायंस के नये सदस्यों को नया संकल्प लेना चाहिए कि ताकि दूसरों के लिए वह राह बन सके. उक्त बातें पूर्वी चंपारण लायंस क्लब के 38वें स्थापना दिवस पर मुजफ्फरपुर सह चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने छतौनी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ वीरेंद्र किशोर ने कहा कि जिसके भी कपड़े पर लायंस का प्रतीक रहता है उसे हर जगह अलग पहचान मिलती है. पदभार ग्रहण करने के बाद 2017-18 के लिए मनोनीत अध्यक्ष महेश चंद्र लाल और सचिव विनय कुमार देवकुलियार ने क्लब द्वारा सदर अस्पताल में लगाये गये प्याऊ की सराहना करते हुए कहा कि नये सत्र में लायंस क्लब का संकल्प है कि छतौनी बस स्टैंड में शेड निर्माण, शहर को हरा-भरा करने के लिए पौधरोपण और पॉलीथिन मुक्त बनाना प्राथमिकता सूची में होगा.
पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए शहरवासियों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हर सामाजिक सरोकार के कार्यों में लायंस बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी. कार्यक्रम को सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार, डाॅ मलिक, डाॅ खुर्शीद अजीज, डाॅ अजय कुमार, डाॅ विजय अग्रवाल, केपी श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, अभिषेक नारायण, डाॅ सुरेश चंद्रा, अनुपम कुमार, सुधांशु रंजन, विपुल कुमार शाह, मनोज जायसवाल सहित दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया व भाग लिया.