डीएम ने विभागीय अधिकारियों
Advertisement
छह सड़कों का होगा कायाकल्प करोड़ों रुपये की आयेगी लागत
डीएम ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र टेंडर करा कर काम शुरू कराने की दी हिदायत मोतिहारी : वर्षों से बदहाल जिले के छह महत्वपूर्ण सड़कों की शीघ्र सूरत बदलने वाली है. इसके लिए विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है और सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराने का निर्देश […]
को शीघ्र टेंडर करा कर काम
शुरू कराने की दी हिदायत
मोतिहारी : वर्षों से बदहाल जिले के छह महत्वपूर्ण सड़कों की शीघ्र सूरत बदलने वाली है. इसके लिए विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है और सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराने का निर्देश दे दिया गया है. घोड़ासहन से सीधे रक्सौल को जोड़ने वाली करीब 40 किलोमीटर, एनएच से मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय व संग्रामपुर थाना से अरेराज सड़क का निर्माण होना है. इन सड़कों पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे. डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार को बताया कि विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद आवश्यक प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.
अरेराज से संग्रामपुर थाने तक की सड़क की होगी रिपेयरिंग
डीएम ने बताया कि अरेराज से संग्रामपुर थाना तक की सड़क काफी जर्जर हो गयी है जिससे उसपर चलना काफी मुश्किल है. जगह-जगह पर गड्ढे हो गये हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. जबकि यह सड़क इस मार्ग के लिए लाइफ लाइन है और यात्रियों को कई तरह की समस्याएं होती रहती है.
वही शहर के चांदमारी गुमटी व डीडीसी आवास के पश्चिम अमर छतौनी की बदहाल सड़क का भी कायाकल्प होगा. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को इस बाबत आवश्यक हिदायतें दे दी है और सड़कों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने व उसे बनाने की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है.ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने यह आदेश दिया है और किसी तरह की खानापूर्ति नही करने की हिदायत दी है.
रक्सौल की राह हो जायेगा आसान : घोड़ासहन केनाल रोड के बनने से रक्सौल आने व जाने की समस्या नहीं रहेगी. राह काफी आसान हो जायेगी और लोग आसानी से अपना सफर पूरा करेंगे.केनाल रोड के बदहाल होने से लोग दूसरे मार्ग से रक्सौल आना व जाना पसंद करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement