गांधी संग्रहालय में चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की बैठक
Advertisement
कृषि प्रधान देश में किसान हो रहे भुखमरी के शिकार
गांधी संग्रहालय में चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की बैठक किसानों की समस्या पर वक्ताओं ने डाला प्रकाश मोतिहारी : किसानों की समस्या को लेकर बुधवार को चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई. अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष रायसुंदर देव शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है. कृषि […]
किसानों की समस्या पर वक्ताओं ने डाला प्रकाश
मोतिहारी : किसानों की समस्या को लेकर बुधवार को चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई. अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष रायसुंदर देव शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है. कृषि प्रधान देश में किसान भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. कहा कि छह जुलाई को गांधी संग्रहालय के मुख्य द्वार पर धरना का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड से पांच-पांच सदस्यों को प्रचार-प्रसार के लिये चुना गया है. पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि कृषि यंत्रों पर 12 से 18 फीसदी और कार पर छह फीसदी ब्याज लिया जाता है, जो सही नहीं है. कृषि पर छह फीसदी ब्याज लिया जाना चाहिए.
कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार यादव एवं हरिदयाल कुशवाहा ने कहा कि छह सूत्री मांगों को लेकर विशाल किसान धरना शुरू किया जायेगा. इसमें स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा शीघ्र लागू करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, हर खेत को सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, गुणवत्तापूर्ण खाद एवं बीच उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने, बंद चीनी मिल को चालू करने एवं किसान मजदूरों के बकाये रुपये का शीघ्र भुगतान करने आदि मांग शामिल है. मौके पर अमरेंद्र सिंह, दिग्विजय कुमार, आलोक कुमार, ललन शुक्ला, आलोक सिंह, बबन कुशवाहा, श्रीनाथ प्रसाद, सुनील पटेल, अजीत कुमार सिंह,राजन कुमार सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, सिकंदर, संतोष सिंह, अमन राज, योगेंद्र सिंह, गोपालजी राय, मुन्ना कुमार, जीवन पासवान, मनोज कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement