माइनिंग इंजीनियर से लूट का मामला
Advertisement
पूर्व मंत्री के बेटे समेत दो अपराधी गिरफ्तार
माइनिंग इंजीनियर से लूट का मामला दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के गादो बाजिदपुर गांव के पास 13 जून की देर रात मुजफ्फरपुर के माइनिंग इंजीनियर ब्रजेश कुमार से कार समेत अन्य सामान की लूटपाट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपितों में एक पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी का पुत्र मुकेश […]
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के गादो बाजिदपुर गांव के पास 13 जून की देर रात मुजफ्फरपुर के माइनिंग इंजीनियर ब्रजेश कुमार से कार समेत अन्य सामान की लूटपाट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपितों में एक पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी का पुत्र मुकेश सहनी भी शामिल है. वहीं, दूसरा सुखदेव राय का पुत्र शैलेंद्र राय उर्फ ललन राय है़ मुकेश सहनी कोरबद्धा समस्तीपुर जबकि शैलेंद्र राय किरतौर तेघरा का रहनेवाला है.
थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नरेश पासवान ने बताया कि दोनों को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया है़
13 जून की रात करीब दो बजे थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित गादो बाजिदपुर गांव के मंदिर व सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट के पास इनोवा कार सवार अपराधियों ने माइनिंग इंजीनियर ब्रजेश कुमार की
पूर्व मंत्री के बेटे
होंडा इमेज कार लूट ली थी. साथ ही कार में रखे एक राइफल, एक पिस्टल, 33 जिंदा कारतूस, कपड़े व करीब 3000 रुपये नगद लूट कर उनकी कार से ही भाग निकले थे.
घटना तब घटी थी, जब ओडिशा के बारबिला में पदस्थापित व कोलकाता में रहने वाले इंजीनियर ब्रजेश अपनी पत्नी, बच्चे व चालक के साथ मुजफ्फरपुर के बालू घाट स्थित अपने घर कार से जा रहे थ़े घटना को लेकर दलसिंहसराय थाना पहुंचे इंजीनियर ब्रजेश कुमार ने बताया था कि वे हल्दिया स्टील प्राइवेट लिमिटेड ओडिशा में पदस्थापित है व अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहते हैं. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 171/17 दर्ज की गयी थी.
इंजीनियर ब्रजेश कुमार से 13
जून की रात हुई थी लूटपाट
कार समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गये थे अपराधी
परिवार के साथ कार से मुजफ्फरपुर स्थित अपने घर आ रहे थे ब्रजेश
एनएच-28 पर गादो बाजिदपुर गांव के पास हुई थी घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement