मोतिहारी : हरसिद्धि थाने के पैठानपट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर उपेंद्र साह, उसकी पत्नी राधिका देवी व गर्भवती पुत्री रंभा देवी को बेरहमी से पीटा गया. घटना में रंभा के दो माह का गर्भ नुकसान हो गया. रंभा सहित घायल उसके पिता व मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उपेंद्र साह ने नगर थाने में आवेदन दिया है.
बताया कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान हरि साह, सुरेंद्र साह, महेंद्र साह, रोहित साह, ध्रूप साह, दुखी साह, सरिता देवी, संजू देवी सहित अन्य लोग हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं घर में घुस तोड़फोड़ के साथ नकद व आभूषण लूट लिये. पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.