चकिया : विश्व योग दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद हरजीत सिंह राजू ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए योगा जीवन शैली में ढालने की जरूरत है. योगा करने से स्वास्थ्य और मन दोनों ठीक रहता है.
वहीं योग शिक्षक अरुण कुशवाहा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन एक घंटा का समय योग के लिए निकालें. वही योग्य शिक्षक रामनारायण पासवान ने योगा के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे गोविंद प्रसाद, अजीत कुमार उपाध्याय, संदीप तुलश्यान सहित अन्य ने अहम भूमिका निभायी. सिकरहना : वही सिकरहना ढाका निरीक्षण भवन परिसर में विहिप व गायत्री परिवार द्वारा योग दिवस मनाया गया.
मौके पर गायत्री परिवार के चंदन कुमार एवं विधानंद सिंह आर्य ने शिविर में आये लोगों को योगाभ्यास कराया साथ ही इसके फायदे बताये. मौके पर राज कुमार चावला, मुसाफिर राय, राजमंगल पटेल, सुरेंद्र साह, उमाशंकर सिंह, चंदेश्वर ठाकुर, महादेव बैठा, कामेश्वर इाकुर, राजा राम ठाकुर, दीपक कुमार सोनू, बिकाउ साह, संजीव कुमार आदि मौजूद थे. इधर ढाक भाजपा द्वारा भी उच्च विद्यालय ढाका के परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, डा उमेश चंद्र, सुरेंद्र प्रसाद, पप्पू चौधरी, दिलीप सर्राफ, राजू पांडेय आदि उपस्थित थे.