चोरी में मदद करनेवाला एक मिस्त्री भी चिह्नित
Advertisement
चोरी के बिजली तार के साथ सात गिरफ्तार
चोरी में मदद करनेवाला एक मिस्त्री भी चिह्नित मधुबन : राजेपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव से बिजली की तार चोरी मामले में सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार के निशानदेही पर पुलिस ने नन्हकार चौवर से करीब 12 पोल का (1.5 किलोमीटर) तार बरामद किया है, जिसे उझीलपुर गांव के सरेह से […]
मधुबन : राजेपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव से बिजली की तार चोरी मामले में सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार के निशानदेही पर पुलिस ने नन्हकार चौवर से करीब 12 पोल का (1.5 किलोमीटर) तार बरामद किया है, जिसे उझीलपुर गांव के सरेह से नौ जून की रात काट लिया गया था. गिरफ्तार किये गये सभी बलभद्रपुर के अशोक, मुकेश, संतोष, विजय भूषण, रणवीर, ब्रजभूषण और विजय शामिल हैं. ये सभी अपने गांव में एक लोकल मिस्त्री की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के बाद तेतरिया जेइ रणधीर कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ राजेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया है. कहा कि एक रात में 12 पोल से तार काट लिये जाने के बाद इन लोगों की गिरफ्तारी से कई अहम सुराग हाथ लगी है. घटना में एक स्थानीय बिजली मिस्त्री भी शामिल है, जिसकी पहचान कर ली गयी है. उसी के इशारे पर इन लोगो ने तार काटकर चंवर में छुपा दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement