18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी रेल परियोजना की रफ्तार धीमी

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी वाया शिवहर-सीतामढ़ी नयी रेल परियोजना की कार्य गति काफी धीमी है. समस्तीपुर मंडल स्तरीय बैठक में मामले को उठाते हुए शिवहर सांसद रमा देवी ने परियोजना की गति को तेज करने का निर्देश दिया. कहा कि इस रेल परियोजना के लिए सरकार से 124 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है. परियोजना […]

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी वाया शिवहर-सीतामढ़ी नयी रेल परियोजना की कार्य गति काफी धीमी है. समस्तीपुर मंडल स्तरीय बैठक में मामले को उठाते हुए शिवहर सांसद रमा देवी ने परियोजना की गति को तेज करने का निर्देश दिया. कहा कि इस रेल परियोजना के लिए सरकार से 124 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है. परियोजना की लागत खर्च के हिसाब से यह राशि काफी कम है. वही लंबी परियोजना के बाद भी महज अबतक 17 किलोमीटर भूमि-अर्जन कार्य हुआ है.

उन्होंने कार्य की गति में तेजी लाते हुए परियोजना के भूमि अधिग्रहण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सांसद ने मंडल स्तरीय बैठक में संसदीय क्षेत्र के रेल विकास कार्य के अन्य मुद्दों पर भी सवाल उठाये. कहा कि घोड़ासहन स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण पास होने के बाद भी कार्य में विलंब हो रहा है. बैरगनिया एवं घोड़ासहन ए ग्रेड स्टेशन होने के बाद भी दोनों स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां स्टेशन पर पेयजल तक की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.

वही शौचालय भी क्षतिग्रस्त स्थिति में है. बैरगनिया एवं ढेंग स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के हाफ ब्लॉग के कारण चहारदीवारी उठाने का काम काफी दिनों से बंद पड़ा है. वही शिवहर स्थित रेलवे आरक्षण कंप्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालय का कंप्यूटर पुराना होने के कारण प्राय: बंद रहता है, जिससे रेलवे काउंटर होने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पाती. सांसद ने इन समस्याओं के निदान की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सीतामढ़ी-रक्सौल रेल खंड से गुजरने वाली 15655 एवं 15656 कामख्या से वैष्णो माता कटरा ट्रेन का ठहराव बैरगनिया स्टेशन पर सुनिश्चित कराने की मांग रेल प्रशासन से की है. जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव को लेकर काफी दिनों मांग चल रही है. व्यावसायिक दृष्टिकोण से रेल खंड के बैरगनिया एवं घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से जहां स्थानीय यात्री को सुविधा मिलेगी. वहीं रेलवे राजस्व की आमदनी बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें