Advertisement
वार्ड से जल निकासी के लिए बड़े नाले का निर्माण कराना जरूरी
बक्सर : वार्ड में पहले पांच साल में बहुत ही कम निर्माण कार्य हुए हैं. निर्माण कार्य के मामले में 70 फीसदी कार्य हुआ है. वार्ड की ज्यादातर गलियों का निर्माण कार्य बाकी है. वार्ड में अभी भी दर्जनों गलियों का निर्माण कराया जाना है. नालियों के निर्माण नहीं होने से लोग अपने घरों का […]
बक्सर : वार्ड में पहले पांच साल में बहुत ही कम निर्माण कार्य हुए हैं. निर्माण कार्य के मामले में 70 फीसदी कार्य हुआ है. वार्ड की ज्यादातर गलियों का निर्माण कार्य बाकी है. वार्ड में अभी भी दर्जनों गलियों का निर्माण कराया जाना है. नालियों के निर्माण नहीं होने से लोग अपने घरों का पानी सड़क पर ही बहाना पड़ता है, जिससे मुहल्लावालों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है़
वार्ड में हरिजन की आबादी भी अभी काफी है, जिनके घर अबभी फुस के बने हुए हैं. वार्ड में कचरा निस्तारण के साथ जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल की समस्या है. कचरा के निस्तारण के लिए वार्ड में कोई जगह निर्धारित नहीं है. नगर पर्षद चुनाव में बदलाव की बयार में वार्ड 16 भी शामिल हो गया. वार्ड के मतदाताओं ने नये वार्ड प्रतिनिधि के तौर पर महिला को चुना है. नव नियुक्त वार्ड पार्षद के लिए वार्ड की जल निकासी एवं कचरे के निस्तारण की मुख्य चुनौती होगी. वार्ड में स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण पूरा वार्ड अंधेरा में डूबा रहता है. वार्ड में अंधेरा रहने के कारण लोगों को रात में आने जाने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है.
वार्ड पार्षद लिली देवी ने बताया कि वार्ड में जो भी छोटी-बड़ी समस्याएं हैं उसे प्रमुखता से लिया गया है. सभी समस्याओं पर समान रूप से ध्यान दिया जायेगा. सबसे बड़ी समस्या जल निकासी एवं स्वच्छता को लेकर है. जिसे प्राथमिकता के तौर पर पूरा कराया जायेगा. नगर पर्षद से मिलनेवाले फंडों के आधार पर वार्ड में बाकी कामों को कराया जायेगा. काम ज्यादा कराना है.
इसलिए वार्ड के लोगों की आम सहमति से प्राथमिकता के आधार पर पहले जरूरी कार्यों को पूरा करायेंगे. जल निकासी की समस्या के लिए बड़े नाले का निर्माण कराना है, जिससे वार्ड के निस्तारित पानी को सिवरेज ट्रीटमेंट के लिए बनाये गये मुख्य नाले में गिरा दिया जाये. नगर पर्षद की बैठक में वार्ड की समस्याओं को रखूंगी, जिससे की अपेक्षाकृत विकास की निधि वार्ड के लिए प्राप्त की जा सके. जिन गलियों में ईंट सोलिंग है उसमें कंक्रीट की ढलाई का कार्य के साथ ही नाली विहीन गलियों में नाली का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement