इटाढ़ी : पति ने अपनी पत्नी का दुपट्टा खींचा, तो पत्नी ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया. घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र का है. शादी के बाद से दोनों पति-पत्नी अलग रह रहे थे. न्यायालय से तलाक होने के बाद पति को भत्ता देना पड़ता है. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव निवासी लाल बहादुर शर्मा अपने ससुराल आया हुआ था,
जहां उसकी पत्नी देर शाम शौच के लिए बाहर गयी थी. इस दौरान वह अपने मित्रों के साथ घेरकर अपनी पत्नी से छेड़खानी करने लगा. महिला द्वारा हो हल्ला करने पर महिला का पति और उसके साथी छोड़कर फरार हो गये. इसे लेकर महिला ने अपने पति लाल बहादुर शर्मा, राधेश्याम शर्मा, मंतोष शर्मा सहित छह लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.