18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरआइ भी होंगे बक्सर के मतदाता

तैयारी पूरी एक जुलाई से 31 जुलाई तक प्रशासन चलायेगा विशेष अभियान प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने की तैयारी में है प्रशासन अनुपात में महिलाओं का वोटर लिस्ट में कम है नाम दर्ज बक्सर : एनआरआइ भी अब बक्सर के मतदाता बन जायेंगे. एक महीने तक चलनेवाले विशेष अभियान में प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने […]

तैयारी पूरी एक जुलाई से 31 जुलाई तक प्रशासन चलायेगा विशेष अभियान

प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने की तैयारी में है प्रशासन
अनुपात में महिलाओं का वोटर लिस्ट में कम है नाम दर्ज
बक्सर : एनआरआइ भी अब बक्सर के मतदाता बन जायेंगे. एक महीने तक चलनेवाले विशेष अभियान में प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने सहित महिलाओं का नाम भी जोड़ने पर बल दिया जायेगा़ युवा वोटरों का नाम जोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जायेगा. साथ ही इपिक में रंगीन फोटो युक्त किया जायेगा, ताकि वोटिंग के समय पहचान की परेशानी नहीं उठानी पड़े़
युवाओं पर विशेष ध्यान : प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि पढ़ाई के दौरान अधिकतर युवा अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं चढ़वा पाते है़ं ऐसे में ये सभी अपने मताधिकार से वंचित हो जाते है़ं इस बात को ध्यान में रखते हुए 18 से 21 वर्ष के युवाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा़ अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर नाम वोटर लिस्ट में शामिल करेंगे. इस कार्य में यदि कोई भी बीएलओ लापरवाही करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी़
महिलाओं का नाम जोड़ने पर जोर
प्रभारी उप निर्वाचक पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि वोटर लिस्ट में लिंगानुपात की दर से महिलाओं का नाम कम दर्ज है़ं एक हजार पुरुषों पर 922 महिलाओं के नाम दर्ज होना चाहिए़ जबकि जिले में महज 872 की दर से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए वोटर लिस्ट में महिलाओं का नाम शामिल करने में प्राथमिकता दी जायेगी़ बीएलओ सभी महिलाओं से संपर्क स्थापित कर नाम शामिल करने का प्रयास करेंगे. साथ ही दिव्यांगों का नाम भी जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा़
जोड़ा जायेगा प्रवासियों का नाम
इस अभियान के तहत प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने पर बल दिया जायेगा़ वर्तमान समय में जिले में एक भी प्रवासी भारतीयों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है़ प्रवासी भारतीय मोबाइल एप व इंटरनेट के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है़ं बीएलओ आवेदन का सत्यापन कर वोटर लिस्ट में नाम शामिल करेंगे़
वोटर लिस्ट से हटाये जायेंगे नाम
प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत वैसे नामों को भी हटाया जायेगा, जिनका एक से अधिक स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम है़ ऐसे लोगों की पहचान करते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी़ ऐसे मतदाता निकाय चुनावों को प्रभावित करते है़ं साथ ही मृत लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाया जायेगा़ बीएलओ अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे.
फर्जी वोटरों का कटेगा नाम
मतदाता सूची से फर्जी वोटरों का नाम कटेगा. इसके लिए जिला प्रशासन सख्ती से कार्य करने जा रहा है. मतदाता सूची से इस एक से अधिक जगहों पर नाम रखनेवाले वोटरों का नाम व मृतकों का नाम काटा जायेगा.
पुष्कर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें