जैविक खाद से स्वस्थ रहते हैं मिट्टी और इनसान
Advertisement
खरीफ महोत्सव में दी गयी नयी तकनीकों की जानकारी
जैविक खाद से स्वस्थ रहते हैं मिट्टी और इनसान राजपुर/इटाढ़ी : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन आत्मा निदेशक देवनंदन राम,बीडीओ अजय कुमार सिंह, प्रमुख पति चंद्रशेखर प्रसाद , बीएओ सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद उपस्थित कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों […]
राजपुर/इटाढ़ी : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन आत्मा निदेशक देवनंदन राम,बीडीओ अजय कुमार सिंह, प्रमुख पति चंद्रशेखर प्रसाद , बीएओ सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इसके बाद उपस्थित कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को पारंपरिक खेती के साथ आधुनिक खेती के बारे में भी बताया गया.
इसके लिए किसानों को धान की खेती करने की श्री विधि,जीरो टिलेज ,पैडी ट्रांसप्लांटर से खेती करने की जानकारी और इससे अधिक उत्पादन करने का तरीका बताया गया. इसके साथ ही जैविक खाद का इस्तेमाल करने का सलाह दी गयी. मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए ढैंचा की खेती करने के लिए सभी किसानों से आह्वान भी किया गया.
इटाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ज्योति प्रकाश सिंह, एफआइएसी अध्यक्ष गिरजा शंकर राय व कृषि वैज्ञानिक डाॅ मनधात सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता डाॅ शिवनारायण सिंह एवं संचालन विनोद कुमार चौबे ने किया. महोत्सव के माध्यम से किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार बढ़ाने के टिप्स दिये गये. महोत्सव में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा, इफको के सीनियर मैनेजर विनय, बीएओ अमरेंद्र, बीडीसी राकेश पासवान सहित कृषि समन्वय शशिभूषण, जितेंद्र, प्रमोद राय समेत कई किसान उपस्थित थे.
भरखरा के पांच बीघे खेत में की ढैंचा बीज की छिंटाई
आत्मा निदेशक देवानंद ने कहा कि जैविक खाद का उपयोग करने से स्वस्थ रहते हैं मिट्टी और इनसान. इसके लिए किसान अपने खेत में पर्याप्त मात्रा में पोटाश का प्रयोग करें. इसके बाद उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्वयं भरखरा गांव जाकर किसान मदन उपाध्याय के खेत में पांच बीघा में ढैंचा बीज की छिंटाई की गयी़ बैठक में कृषि समन्वयक महिपाल राय,धनंजय राय, रामनिवास सिंह, रमेश चंद सिंह, अरुण सिंह, किसान विनोद कुमार पांडेय, एटीएम विवेकानंद उपाध्याय, बीटीएम राजेश राय प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तिलकधारी चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement