25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से गोद कर मेकैनिक की हत्या

सोयी अवस्था में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम घटना के वक्त ट्रांसफॉर्मर से अपराधियों ने काट दी थी गांव की लाइट चौसा : अपराधियों ने चाकू से घोंप कर मेकैनिक की हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघेलवा गांव में बीती रात की है. वारदात को अंजाम देने के पहले अपराधियों ने […]

सोयी अवस्था में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

घटना के वक्त ट्रांसफॉर्मर से अपराधियों ने काट दी थी गांव की लाइट
चौसा : अपराधियों ने चाकू से घोंप कर मेकैनिक की हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघेलवा गांव में बीती रात की है. वारदात को अंजाम देने के पहले अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर से गांव की बिजली आपूर्ति ठप कर दी थी. ताकि हंगामा हो तो अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो जायें. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही डीएसपी शैशव यादव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी आदित्य कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां घटना की जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के वक्त घर में केवल महिलाएं थीं.
मिली जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के बघेलवा डेरा गांव निवासी अनिरुद्ध यादव के पुत्र रामयश सिंह यादव सोमवार की देर रात खाना खाकर घर के बाहर दरवाजे के समीप खाट लगाकर सोये हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने चाकू से पहले उनका गला रेता इसके बाद चाकू से गोद-गोद कर उनकी हत्या कर दी. सुबह मृतक की बहू घर का दरवाजा खोली तो देखा कि खाट के नीचे खून गिरा हुआ है. खून गिरा देख उसके होश उड़ गये. आनन-फानन में इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी गयी. जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के चचेरे भाई पूर्व मुखिया सुरेश सिंह ने इसकी जानकारी थाने को दी. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के स्पष्ट कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि हत्या के पीछे कई वजह हो सकती है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिस तरह से मेकैनिक की हत्या की गयी है. उससे एक बात तो साफ हो रहा है कि मारने वाले का बहुत ज्यादा द्वेष रहा है. घटना के वक्त गांव का लाइट काटा गया था. इसके पीछे अपराधियों की मंशा यह रही होगी कि शोरशराबा होने के बाद अंधेरे का लाभ उठाकर वो भागने में कामयाब रहें और उनकी पहचान छुपी रहे. फिलहाल पुलिस कई मामलों पर तफ्तीश करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें