15 मई को पटना में आंदोलन करेंगे होमगार्ड के जवान
बक्सर : बिहार रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को होमगार्ड के जवानों ने अपनी मांग पूरा कराने के लिए समाहरणालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. करीब 100 होम गार्ड जवानों ने संघ के अध्यक्ष जागबली सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया. वहीं, होमगार्ड के जवानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष जागबली सिंह ने कहा कि पूरे बिहार के होमगार्ड के जवानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट के आदेश को भी सरकार ठेंगा दिखा रही है. साथ ही सरकार उनके आदेशों को नहीं मान कर अपमानित कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन लागू नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि सरकार और उनके प्रतिनिधि अपनी तानाशाह के चलते हम गरीबों के ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही है. अगर इसके बाद भी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो 13 मई को होमगार्ड के जवान हाथ में थाली-लोटा लेकर शहर में प्रदर्शन करेंगे.
उसके बाद भी मांग नहीं मानी जाती है, तो 15 मई को पटना के गांधी मैदान में करो या मरो के साथ रैली प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर श्रीभगवान सिंह, अशोक कुमार पाठक, अरुण कुमार, कृष्णा कुमार श्रीवास्तव, वृज बिहारी शर्मा, नंद किशोर सिंह समेत कई जवान मौजूद थे.