23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी ने मचायी तबाही

आफत : कई जगहों पर पेड़ हुए धराशायी तो बिजली आपूर्ति भी ठप मौसम ने मंगलवार की सुबह यू टर्न लिया. एकाएक आयी तेज आंधी और पानी ने भारी तबाही मचायी. जिले में आंधी-पानी से लाखों की क्षति हुई है. जिसका आकलन आने वाले दिनों में आपदा प्रबंधन विभाग करेगा. आंधी-पानी की चपेट में आकर […]

आफत : कई जगहों पर पेड़ हुए धराशायी तो बिजली आपूर्ति भी ठप
मौसम ने मंगलवार की सुबह यू टर्न लिया. एकाएक आयी तेज आंधी और पानी ने भारी तबाही मचायी. जिले में आंधी-पानी से लाखों की क्षति हुई है. जिसका आकलन आने वाले दिनों में आपदा प्रबंधन विभाग करेगा. आंधी-पानी की चपेट में आकर बक्सर जिले में महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पेड़ गिरने से कई जगहों पर यातायात बाधित रहा तो विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही. हालांकि विद्युत विभाग ने कुछ ही समय में आपूर्ति को शुरू कर दिया.
बक्सर : मंगलवार की अहले सुबह आंधी-पानी ने जिले में भारी तबाही मचायी. आंधी-पानी ने कुछ देर के लिए जिलेवासियों को सकते में डाल दिया. कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गये तो आंधी-पानी की चपेट में आकर लाखों रुपये की संपत्ति बरबाद हो गयी. आंधी-पानी से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया जा सका. बक्सर में आधे घंटे हुई बारिश से शहर की सूरत बदल गयी. कई जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव हो गया. वहीं आंधी-पानी से बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है.
आंधी-पानी से हुई जिले में क्षति के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने निर्देश जारी किया है. चौसा में मेन रोड पर एक विशालकाय पेड़ गिर जाने के चलते बक्सर-सासाराम मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा. और लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. सुबह का समय होने के चलते कोई हताहत तो नहीं हुआ. परंतु पेड़ सड़क पर गिरने से उक्त मार्ग पर पांच घंटे तक वाहनों का परिचालन पूर्णतः ठप हो गया. जिससे सड़क के दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गयी. स्कूली वाहनों के जाम में फंसे रहने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा सके. विभिन्न चौक चौराहों पर बच्चे स्कूली वाहनों के इंतजार में घंटों खड़े रहे वाहन नहीं नहीं आने पर बैरंग वापस लौट गये.
विद्युत आपूर्ति हुई ठप, विभाग ने दो घंटे में आपूर्ति की शुरू : आंधी-पानी से जिले में सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत विभाग का हुआ है. कई जगहों पर तार टूटने से आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी थी. लाइट नहीं होने के कारण कई लोगों को सुबह में पानी के लिए परेशान होना पड़ा. विभाग ने सीमित संसाधनों के बीच कई जगहों पर आपूर्ति शुरू कर दी है.
जबकि अभी भी कई जगहों पर आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि कई जगहों पर तार टूट गये थे. जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया गया. जिन जगहों पर अभी आपूर्ति शुरू नहीं हुई. वहां पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
बगेन में टूटा 33 हजार वोल्ट का तार : बगेनगोला. मंगलवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी पानी से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. तेज आधी के कारण पूरे प्रखंड क्षेत्र की बिजली सप्लाइ सुबह से ही बंद हो गयी.
इस दौरान आठ से दस घंटे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल रही इधर तेज आंधी पानी से सुबह में लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन जैसे-जैसे दिन निकलना शुरू हुआ कि लोगों को गरमी सताने लगी इस बीच लाखों राइस मिल रघुनाथपुर से लेकर तमाम औद्योगिक और किसानी से संबंधित कार्य ठप हो गये बिजली कर्मियों के मुताबिक डुमरांव पावर ग्रिड से 33, हजार वोल्ट की लाइन ब्रह्पुर पावर सब स्टेशन को आता है तैतीस हजार वोल्ट लाइन में ही कही फाल्ट है जिसे दुरुस्त करने के लिये विद्युत कर्मियों द्वारा खोजबीन किया जा रहा है. बताया जाता है कि कठार गांव के करीब तैतीस हजार वोल्ट के तार पर तेज आंधी में पेड़ उखड़ कर गिर गया है. जिससे हाइ वोल्टेज का तार टूट गया है बिजली कर्मियों द्वारा तार पर गिरे हुए पेड़ की साफ सफाई का काम किया जा रहा है साथ ही टूटे हुए तार को दुरुस्त कर देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने की बात बतायी गयी.
आम पर कहर बनकर टूटा आंधी-पानी
आंधी-पानी से आम के फलों पर काफी प्रभाव पड़ा है. आम का फल पूरी तरह से बरबाद हो गया है.सुबह होते ही आम के बगीचे में लोगों की भीड़ लगी रही. किसानों ने बताया कि इस साल आम की फसल अच्छी थी. लेकिन आंधी-पानी ने फलों को पूरी तरह से बरबाद कर दिया है. कई लोगों ने बगीचा मालिक से आम की फसल को देखते हुए उसे खरीद लिया था. आंधी-पानी ने ऐसा कहर ढाया कि अब उनका पैसा निकालना भी परेशानी का सबब बन गया है. आंधी-पानी से कई लोगों के घर के छप्पर तक उड़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें