सम्मान समारोह. स्वतंत्रता सेनानियों को प्रभारी डीएम ने िकया सम्मािनत
Advertisement
सम्मान पाकर नम हुईं आंखें
सम्मान समारोह. स्वतंत्रता सेनानियों को प्रभारी डीएम ने िकया सम्मािनत बक्सर : बक्सर समेत बिहार भर के स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह में देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया. इसको लेकर बक्सर अनुमंडल के सात स्वतंत्रता सेनानियों की सूची […]
बक्सर : बक्सर समेत बिहार भर के स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह में देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया. इसको लेकर बक्सर अनुमंडल के सात स्वतंत्रता सेनानियों की सूची जिला प्रशासन ने तैयार की थी. जिनमें चार स्वतंत्रता सेनानी पटना के समारोह में जाने में समर्थ थे. समारोह में भाग लेने के लिए बक्सर जिले से सोमवार को एक स्वतंत्रता सेनानी व स्वतंत्रता सेनानियों के तीन आश्रित पटना रवाना हुए.
इन्हें पटना ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वातानुकूलित दो कारें मुहैया करायी गयी थीं. प्रभारी डीएम मो मोबिन अली अंसारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से कारों को झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार थे. मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है.
ये सेनानी व आश्रित हुए पटना रवाना : पटना रवाना होनेवालों में चौसा निवासी स्वतंत्रता सेनानी शिवनारायण राउत थे. उनकी उम्र 106 वर्ष है. इसके अलावे सिद्धनाथ घाट के गुप्तेशवर मिश्र की पत्नी कमला देवी, नदांव निवासी सूरज प्रसाद सिंह की पत्नी सोमारी देवी व धनसोईं के नथुनी राम राय की पत्नी रामकली देवी शामिल थीं. सदर एसडीओ गौतम कुमार से प्रधान सहायक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों के रास्ते में देखभाल के लिए एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम व आवश्यक दवाइयां भी भेजी गयीं हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत चिकित्सा सेवा मुहैया करायी जा सके.
चंपारण सत्यग्रह शताब्दी पर की गयी संगोष्ठी: बक्सर. उज्ज्वल महिला विकास केंद्र के बैनर तले चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर रामरेखा घाट स्थित कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया. संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बापू का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान सर्वोपरि है.
बिहार सरकार को शत-शत धन्यवाद है. उन्होंने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी का भव्य आयोजन कर पुन: गांधीजी के बिहार से जुडी यादों को ताजा करवाने का काम सरकार का मील का पत्थर साबित हो रहा है. मौके पर रमाशंकर कुशवाहा, गोरख कुमार, दीनबंधु प्रसाद, समरजीत कुमार सिंह, प्रतिमा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement