18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी लूटकांड की समीक्षा करेंगे रेलमंत्री

कल छपरा जाने से पहले मुगलसराय व पटना में करेंगे बैठक लूटकांड के खुलासे में लगे अधिकारियों को दी गयी बैठक की सूचना बक्सर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु 17 अप्रैल को राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड की समीक्षा करेंगे. इसके लिए वे मुगलसराय व पटना में ठहर कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बतादें कि राजधानी […]

कल छपरा जाने से पहले मुगलसराय व पटना में करेंगे बैठक

लूटकांड के खुलासे में लगे अधिकारियों को दी गयी बैठक की सूचना
बक्सर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु 17 अप्रैल को राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड की समीक्षा करेंगे. इसके लिए वे मुगलसराय व पटना में ठहर कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बतादें कि राजधानी लूटकांड को रेलमंत्री ने काफी गंभीरता से लिया था. उसके बाद उन्होंने दनादन अपने ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट कर आरपीएफ के डीजी को राज्य पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई का निर्देश भी दिया था. इस मामले में रेल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो दिन बाद ही चार लुटेरों को बक्सर से गिरफ्तार कर लूटकांड का उद्भेदन कर दिया था. इससे रेल पुलिस को खूब वाहवाही मिल रही है.
यूपी व बिहार की रेल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में इस कांड का खुलासा किया था. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो बैठक में दानापुर व मुगलसराय रेलमंडल इलाके में पटरियों पर सिक्का रखकर सिगनल लाल करने के मामले पर कोई बड़ा एक्शन लिया जा जा सकता है. इसके लिए दानापुर डिवीजन के सभी रेल पुलिस थानाध्यक्षों व टेक्निकल अधिकारियों को बैठक में शामिल रहने को कहा गया है.
गौरतलब हो कि रेलमंत्री 17 को छपरा आनेवाले हैं. वे छपरा कचहरी स्टेशन पर छपरा-थावे रेलखंड सहित अन्य कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके पहले वे मुगलसराय तथा पटना में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद वे पाटलिपुत्रा जायेंगे. यहां से किसी ट्रेन से छपरा जायेंगे
बक्सर : राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड में शामिल लुटेरों की बक्सर से गिरफ्तारी के बाद रेल अपराधियों के लिए बक्सर पनाहगाह माना जाने लगा है. गुरुवार की देर रात आरा के जगजीवन हाॅल्ट के समीप हावड़ा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन में हुई महिला से लूट के मामले में शुक्रवार की देर रात व शनिवार को शहर के कई इलाकों में छापेमारी हुई. इस दौरान स्थानीय थाना के सहयोग से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हीं के निशानदेही के बाद भोजपुर जिले में भी छापेमारी की गयी,
जिसके बाद जीआरपी ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि हावड़ा से लखनऊ जानेवाली स्पेशल ट्रेन में उच्चकों ने आरा से खुलने के बाद लूटपाट मचाया था. इसके बाद ट्रेन को जगजीवन हाल्ट पर रोककर उतर गये थे. इस मामले में महिला यात्री रंजू तिवारी के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया था. नाराज यात्रियों ने ट्रेन रुकने के बाद जमकर हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें