21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रिपल मर्डर से दहला लक्ष्मण डेरा गांव

बक्सर/राजपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बसवर टोला गांव में अंतरंग संबंध बनाने को लेकर एक महिला समेत दो मासूमों की हत्या कर दी गयी थी. यह मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि हथियार बंद अपराधियों ने राजपुर के लक्ष्मण डेरा गांव में तीन लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी. लक्ष्मण […]

बक्सर/राजपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बसवर टोला गांव में अंतरंग संबंध बनाने को लेकर एक महिला समेत दो मासूमों की हत्या कर दी गयी थी. यह मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि हथियार बंद अपराधियों ने राजपुर के लक्ष्मण डेरा गांव में तीन लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी. लक्ष्मण डेरा गांव गुरुवार की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इसके बाद चारों तरफ सिर्फ खून के छींटे और मृतकों के परिजनों की चीत्कार सुनायी दे रही थी. अचानक हुई फायरिंग से गांव में कोहराम मच गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दर्जन भर की संख्या में आये अपराधियों ने खून की ऐसी होली खेली कि 26 जून 2010 की याद जेहन में ताजा हो गयी.
अंतर यही था कि उस वक्त जिले के कुख्यात सुरेश राजभर के पूरे गैंग को तबाह करने के लिए पुलिस ने लक्ष्मण डेरा गांव में एनकाउंटर कर दिया था. इस बार अपराधियों ने निरीह लोगों को गोलियों से भून डाला. शोध प्रतिशोध की इस लड़ाई से गांव के लोग पूरी तरह से सहमे हुए हैं. ग्रामीणों की मानें, तो इस गांव की जितनी जनसंख्या नहीं है, उससे ज्यादा लोगों की लाशें आठ सालों में बिछ गयी हैं.
2010 की याद हुई ताजा : गुरुवार की रात एक बार फिर लक्ष्मण डेरा गांव के लोगों पर कहर बनकर आयी. दर्जन भर की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने सो रहे तीन लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया. इस ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही मुख्यालय से लेकर राजधानी तक हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही डीआइजी, डीएम, एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. डीआइजी ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का भी गठन कर दिया है. इस घटना से गांव के लोग पूरी तरह से दहशत में हैं. सात साल बाद इतिहास ने फिर उस घटना को दोहराया है. अब लोगों को इस बात का डर सताने लगा है कि आगे अभी क्या होगा.
ट्रिपल मर्डर के बाद राजपुर के लक्ष्मण डेरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. गांव की कुल आबादी 30 के आसपास है. गांव में 10 घर हैं. इस घटना के बाद पुलिस कैंप की है. गांव के लोग पूरी तरह से दहशत में हैं. इसका अंदाजा आप ऐसे ही लगा सकते हैं कि कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है. गांव की गलियां पूरी तरह से सूनी पड़ी हुई हैं. चारों तरफ केवल मृतक के परिजनों की हृदय विदारक चीत्कार सुनायी दे रही है.
संतोष की जान बचाने के लिए राम बचन आया आगे, तो हत्यारों ने उसे भी गोलियों से भूना : अपराधी जैसे ही संतोष राजभर के घर में घुसे संतोष पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. उसे गोलियों से छलनी कर दिया. उसके दादा राम बचन उसे बचाने के लिए आगे आये, तो अपराधियों ने उनको भी गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. संतोष राजभर की पत्नी अपने सुहाग की रक्षा के लिए हत्यारों के पैर पर गिड़गिड़ाती रही. बताया जाता है कि सात वर्ष पूर्व इसी गांव में पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात सुरेश राजभर मारा गया था. उसका भाई मुन्ना राजभर कुछ महीने पहले जेल से छूट कर आया है. इसके बाद से वह अपना गिरोह बना लिया है. उसे शक है कि उसके भाई के एनकाउंटर में संतोष राजभर ने ही मुखबीरी की थी.
मौत खींचकर मनोज को ले गयी लक्ष्मण डेरा गांव : ट्रिपल मर्डर कांड में मारे गये चौसा प्रखंड के गुरौना गांव निवासी मनोज कुमार जिले के डॉ आरपी सिंह के भाई हैं. सुबह में ही घर से लक्ष्मण डेरा गांव गये थे. उनके खेत की देखभाल संतोष राजभर के परिजन के करते हैं. मनोज रात में खाना खाने के बाद वहीं पर रूक गया था, जहां हथियार बंद अपराधियों ने मनोज की भी गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मनोज के परिजनों के घर कोहराम मचा हुआ है.
जिउत राजभर को अपराधियों ने पीटा
हथियारबंद अपराधियों ने हत्या करने के बाद जिउत राजभर को पकड़ लिया, लेकिन उसे मारपीट कर जख्मी करने के बाद छोड़ दिया. जिसे इलाज के लिए पुलिस ने बक्सर सदर अस्पताल में भरती कराया है. इस घटना से गांव के लोग काफी मर्माहत हैं. हत्या करने के बाद तीनों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गठित टीम द्वारा पोस्टमार्टम की गयी. इस दौरान राम बचन के शरीर से छह गोलियां निकाली गयीं. जबकि मनोज के शरीर से दो गोलियां निकाली गयीं. इधर संतोष राजभर के शरीर से गोलियां नहीं मिली हैं.
पहली बार सुरेश राजभर के इनकाउंटर के बाद सुर्खियों में आया था लक्ष्मण डेरा गांव
बिहार में सबसे बड़ा इनकाउंटर 2010 में हुआ था. उस वक्त 25 घंटे तक लगातार पुलिस के साथ सुरेश राजभर और उसके साथियों ने गोलीबारी की थी. इनकाउंटर इतना बड़ा था कि एसटीएफ के साथ-साथ शाहाबाद की पूरी पुलिस टीम को बुलाया गया था, जिसके बाद सुरेश राजभर और उसके साथियों का इनकाउंटर किया गया.
इस घटना के बारे में बताते हुए मां सुशीला कुंवर बेबश होकर बेसुध हो जा रहीं है़ं उन्होंने बताया कि जब अपराधी फायरिंग कर रहे थे़ उसी समय मां ने राेते हुए उन अपराधियों से दया की भीख मांगते हुए कहा कि हमार बचवा के मत मारी जा ए दादा़ इनकर का कसूर बा, लेकिन अपराधियों ने इस लाचारी मां को भी गालियां देकर चुप कर दिया़
इनके ऊपर भी फायरिंग किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गयीं. जबकि पत्नी मनोरमा देवी का भी रोते-रोते बुरा हाल हो गया है़ वह अपने गोद में लिए पांच वर्षीय पुत्री को बार-बार निहार कर कहती है कि अब हमार बचवन के के पोषी. हमार घर के अब केहु देखेवाला नइखे. इसके बाद करूण रूंदन के बाद वह बताती हैं कि संतोष का एक आठ वर्षीय पुत्र नागेंद्र कुमार है, जो भभुआ स्थित किसी हॉस्टल में पढ़ता है, लेकिन उसको कोई लानेवाला नहीं है़ बार-बार कहती है कि हमार बबुआ के के लेआइ ए दादा. इस मौके पर मौजूद महिलाएं उनको ढांढस बढ़ाती हैं, लेकिन फिर भी वह बेसुध हो जाती हैं. जबकि 55 वर्षीय विधवा मां अपने बच्चे की याद में बरबस रोती हुई कहती हैं कि अब एह घरवा में के रही ए बचवा.
संतोष के कुनबे को खत्म करने का था प्लान : जिस तरह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया , उससे चर्चा यह है कि संतोष राजभर के पूरे परिवार को खत्म करने की योजना बनाकर अपराधी आये हुए थे. घटना के दौरान अपराधियों ने मासूमों पर भी हमला किया, लेकिन मासूम बच गये. जबकि घर की महिलाओं ने दुबक कर अपनी जान बचायी.अपराधी हत्या करने के बाद कई राउंड हवा में गोलियां दांगते हुए दक्षिण दिशा की तरफ भाग निकले. जबकि घर के परिजनों के चीखने चिल्लाने के बाद भी गांव से कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलने का हिम्मत नहीं जुटा पाया.
गांव में छाया मातमी सन्नाटा
इस गांव में हुई हत्या के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है़ कोई भी व्यक्ति अपने खलिहानों में काम करते हुए नहीं देख रहा है. लोग भय और दहशत के कारण अपने-अपने घरों में दुबके हुए है़ं वहीं, संतोष के घर के बाहर गांव की कुछ महिलाएं इक्कठी होकर इस घटना को लेकर चर्चा कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें