पीड़ित के घर पुलिस बलों की हुई तैनाती
Advertisement
हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पीड़ित के घर पुलिस बलों की हुई तैनाती परिजनों के चेहरे पर भय, गांव की गलियां हुईं वीरान बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड के बसवर गांव में शनिवार की रात हुए ट्रिपल मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपित विश्वंभर पासवान की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम ने भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव […]
परिजनों के चेहरे पर भय, गांव की गलियां हुईं वीरान
बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड के बसवर गांव में शनिवार की रात हुए ट्रिपल मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपित विश्वंभर पासवान की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम ने भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के पहले ही आरोपित वहां से फरार हो गया था. तिहरे हत्याकांड के बाद गांव के पासवान टोली की गलियां सुनी पड़ी हैं. सिर्फ सिसकियां ही सुनायी दे रहीं हैं. मुहल्ले में भी पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है. परिजन इस घटना के बाद पूरी तरह से डरे और गम में डूबे हुए हैं. लोगों के चेहरे पर दहशत का भाव है. सुरक्षा को लेकर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और दो चौकीदारों की पीड़ित के घर ड्यूटी पर लगायी है.
इधर पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव सहित रिश्तेदारी के कई जगहों पर छापेमारी की. बतातें चले कि बसवर गांव के हीरालाल पासवान की पत्नी एक पुत्र तथा एक पुत्री को शनिवार की रात उसके छोटे भाई विश्वंभर पासवान ने सिर पर सबल से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद से विश्वंभर फरार है. उसके फरार होने से परिजनों के चेहरे पर चिंता की स्पष्ट लकीर दिखाई दे रहीं हैं. सोमवार दिन बारह बजे करीब हीरालाल अपने दरवाजे पर बैठा सिसकियां ले ले लेकर कह रहे थे कि अब तो मेरा पूरा परिवार ही उजड़ गया. मेरा अब इस दुनिया में कौन रहा. वहीं महिलाओं की घर के आंगन में रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. हालांकि मुहल्ले के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे. हीरालाल के पिता राजकिशोर पासवान ने कहा कि हत्या कर के विश्वंभर अपने मामा गांव शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव भाग गया था. घटना के बाद वहां जाने की सूचना मिली थी जहां से वह दूसरे जगह भाग गया. इस संबंध में एसएचओ डीएन सिंह ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement