16वें दिन भी मूल्यांकन कार्य नहीं किया गया
Advertisement
जब तक मांगें नहीं होंगी पूरी, जारी रहेगा बहिष्कार
16वें दिन भी मूल्यांकन कार्य नहीं किया गया बक्सर : इंटर परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन बहिष्कार 16वें दिन भी एमवी कॉलेज के गेट पर वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई के नेतृत्व में जारी रहा. 16वें दिन भी मूल्यांकन कार्य नहीं किया गया. कार्यक्रम स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया गया. सभा की अध्यक्षता […]
बक्सर : इंटर परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन बहिष्कार 16वें दिन भी एमवी कॉलेज के गेट पर वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई के नेतृत्व में जारी रहा. 16वें दिन भी मूल्यांकन कार्य नहीं किया गया. कार्यक्रम स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया गया. सभा की अध्यक्षता संघ के संयोजक प्रो. सी पांडेय ने की. वहीं, वक्ताओं ने कहा कि एमवी कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा के गुणवत्तापूर्ण परीक्षा लेने के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं. विज्ञान विभाग में एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं और उस विषय की भी प्रायोगिक परीक्षा एमवी कॉलेज पर ली जा रही है, जो एक अपराध है. वहीं प्रो श्यामलाल मिश्रा ने कहा कि सरकार को झुकना और हमारी मांग समान काम का समान वेतन आवश्य देगी. प्रो सच्चितानंद सिंह ने कहा कि इस बार लड़ाई आर-पार की है.
सरकार विवश होकर हमारी मांग मानेगी. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज होनेवाले प्रायोगिक परीक्षा नहीं लेने के लिए सभी महाविद्यालयों में इसकी सूचना दे दी गयी है. जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक कोई परीक्षा नहीं ली जायेगी. मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रो. महेश दत्त सिंह, प्रो परमात्मा पाठक, प्रो मनीष पांडेय, डाॅ दिनेशचंद्र, प्रो भुवनेश्वर यादव, प्रो सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement