राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के नागपुर गांव में सोमवार की रात प्यारे लाल राम के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार देर शाम खाना बनाने के बाद घर के सभी सदस्य सो गये थे. खाना बनाने के बाद चूल्हे से निकली चिंगारी ने पास में रखे उपले में आग लग गयी.
जिससे आग पकड़ ली. इसके बाद तेज लौ के साथ झोंपड़ी को पकड़ लिया. जैसे की आग की गरमी महसूस हुई. इसमें सो रही महिला की अचानक नींद टूट गयी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी़ चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े और आग पर काबू पाया़ लेकिन संयोग अच्छा था कि लोग समय पर एकत्रित हो गये अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था़ हालांकि इसके लिए सरकार द्वारा इस समय प्रचार प्रसार भी किया जाता है कि इस समय ग्रामीण क्षेत्र के लोग शाम को खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को बुझा दे, लेकिन फिर भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.