बक्सर : विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट के बाद 16 मार्च को एनएच 84 को जाम करने के मामले में दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया है. जानकारी देते हुए सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि करीब चार घंटे तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएच-84 को जाम कर न सिर्फ विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की,
बल्कि यात्रियों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ी, जो पूरी तरह गैर कानूनी था. जिन भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें संगठन के जिला मंत्री राजाराम पांडेय, विनोद राय, देवेंद्र राय, धर्मेंद्र दूबे, दीपक दूबे, धीरज दूबे, विक्की दूबे, भगवान सिंह त्यागी, नंदजी सिंह, दयाशंकर ठाकुर, चंदेश्वर सिंह एवं डुमरी मंडल अध्यक्ष संतोष साह का नाम शामिल हैं.