25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमाका सुन सहमे राजधानी के यात्री

तेज धमाके की आवाज पर डुमरांव में रविवार की रोक दी गयी राजधानी बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर रविवार की रात एक बड़ी दुर्घटना टली. जब डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी. घटना रविवार रात नौ बजे की है. जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे के […]

तेज धमाके की आवाज पर डुमरांव में रविवार की रोक दी गयी राजधानी
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर रविवार की रात एक बड़ी दुर्घटना टली. जब डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी. घटना रविवार रात नौ बजे की है.
जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे के आसपास जब 12309 अप में पटना से दिल्ली की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पूरब थी, तभी जोरदार धमाके की तरह आवाज आयी. आवाज इतनी ज्यादा थी कि ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जिसे देखते हुए ड्राइवर ने डुमरांव स्टेशन पर गाड़ी रोक दी. तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी. अचानक ट्रेन रुकने से यात्री सहम गये. सफर कर रहे कई लोग ट्रेन से बाहर निकल कर प्लेटफॉर्म पर आ गये. राजधानी एक्सप्रेस रोके जाने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद रेल अधिकारियों व कर्मीयों के बीच हड़कंप मच गया. अधिकारी से लेकर कर्मी तक इधर-उधर भागने लगे.
बोगियों में सर्च के बाद खुली ट्रेन
ट्रेन रोकने के बाद पीडब्लूआइ के कर्मचारियों ने गाड़ी को सर्च किया. बाहर से अंदर तक बोगियों की जांच की गयी. लेकिन, किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं पायी गयी. सभी बोगियों के जॉइंट के पास रेलकर्मियों ने छानबीन की. पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद सुरक्षित रवाना कर दिया गया.
सूत्रों की मानें, तो इस दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रेन डुमरांव स्टेशन पर रुकी रही. उसके बाद कर्मचारियों ने 68 नंबर गेट तक जाकर जांच की, लेकिन कुछ नही मिला. डुमरांव स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि किसी जानवर का टकराने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि जांच में ट्रैक पर कुछ मिला नहीं है. ट्रेन जांच के बाद रवाना कर दी गयी. वहीं, डुमरांव रेलवे यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि राजधानी से अचानक उठी अवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया था.
सांसत में आ गयी थी जान : घटना के बाद सभी यात्री सहमें हुए नजर आये. डुमरांव स्टेशन पर खड़े यात्री रवींद्र कुमार, जयशंकर सिंह व अन्य ने बताया कि लगा था कि जैसे कुछ बलास्ट हुआ हो. वहीं यात्रियों ने बताया कि इन दिनों रेलवे को आतंकवादी निशाना बना रहे हैं. डर लग रहा था कि कहीं रेलवे ट्रैक को उड़ा तो नहीं दिया. बता दें कि छह फरवरी को बक्सर के नजदीक नदांव हाॅल्ट के समीप शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश की थी. अभी रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें