तैयारी. किला मैदान में एक करोड़ 50 लाख से होगा निर्माण
Advertisement
शहर में बनेगा हाइटेक स्टेडियम
तैयारी. किला मैदान में एक करोड़ 50 लाख से होगा निर्माण बक्सर : जिले के लिए एक खुशखबरी है. इस साल नये वित्तीय वर्ष में जिले के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स स्टेडियम की सौगात मिलने की उम्मीद है. करीब एक करोड़ 50 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है. बजट के लिए […]
बक्सर : जिले के लिए एक खुशखबरी है. इस साल नये वित्तीय वर्ष में जिले के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स स्टेडियम की सौगात मिलने की उम्मीद है. करीब एक करोड़ 50 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है. बजट के लिए चार डीपीआर तैयार किये गये हैं. चारों डीपीआर में अलग-अलग राशि के लागत से संबंधित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजा गया है. इसमें 38 लाख 66 हजार की लागत से सीढ़ी व स्टेडियम में घास, 30 लाख से अंडरपास पुल, 38 लाख 31 हजार से चहारदीवारी तथा 37 लाख 52 हजार की लागत से स्टील की रेलिंग व चेकर टाइल्स लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा,
तो जल्द ही जिले को स्पोर्ट्स स्टेडियम मिल जायेगा. यह स्टेडियम वर्तमान किला मैदान में के सौंदर्यीकरण से तैयार किया जायेगा. जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश पर जिला योजना शाखा के इंजीनियर एसके तिवारी ने डीपीआर ( डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार किया है.
लगेंगे सेंसरयुक्त यूरिनल और टॉयलेट: स्टेडियम में सेंसर युक्त आधुनिक शौचालय बनाये जायेंगे. आठ लाख रुपये की लागत से महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग प्रसाधन का निर्माण कराया जायेगा. नये शौचालय के बगल में ही महिला-पुरुष चेंज रूम भी बनाये जायेंगे. शौचालय के दो ब्लॉक बनेंगे. इनमें तीन यूरिनल, दो टॉयलेट होंगे. एक ब्लॉक में दो इंडियन सीट व एक फ्रेंच सीट लगाये जायेंगे. महिला-पुरुष दोनों ही शौचालय सेंसर युक्त होंगे. इसमें शौच जाने के बाद पानी स्वतः चल जायेगा.
बड़े आयोजनों में सुविधा : अफसरों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण से बड़े आयोजनों के दौरान खिलाड़ियों को परेशानी नहीं होगी. जिलास्तरीय या राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ी ज्यादा संख्या में होते हैं. इससे दीवार पर या स्टेडियम में कहीं भी मूत्र त्याग व शौच करने से गंदगी फैलती थी.
इन आउटडोर खेलों का होगा आयोजन : स्टेडियम के बनने से यहां क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिताएं होंगी. दर्शक खेलों काे आसानी से देख सकेंगे. जिले के लिए भी यह स्टेडियम उपयोगी साबित होगा.
जमीन पर बैठ कर या खड़े रहकर देखते हैं मैच : किला मैदान में जिलास्तरीय स्कूल या पूरे जिले के कॉलेजों की खेल प्रतियोगिताएं होती हैं. इस दौरान अधिकांश दर्शकों को खड़े रहकर या जमीन पर बैठ कर मैच देखना पड़ता है़ स्टेडियम के बनने से इस समस्या से बचा जा सकता है.
वीवीआइपी के लिए अंडरपास पुल
स्टेडियम के ठीक सटे स्थित जिला अतिथि गृह से सीधा स्टेडियम आने के बीच सर्किट हाउस व स्टेडियम की चहारदीवारी आती है. इससे नये स्टेडियम निर्माण में वीवीआइपी को आने में परेशानी होगी. स्टेडियम से सर्किट हाउस में जाने के लिए एक अंडरपास पुल का निर्माण कराया जायेगा, जिससे खिलाड़ी व अतिथि सीधे स्टेडियम में आ सकेंगे.
बजट पारित होते ही निकलेगा टेंडर
जिला स्तर पर स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव अप्रूव हो चुका है. डीपीआर विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया निबटा कर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
रम कुमार, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement