Advertisement
खुद की बरात में भूत-प्रेत संग नाचे नीलकंठ
बक्सर : महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को नगर समेत जिले भर के सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे. भगवान शंकर की आराधना के लिए मंदिरों में शिव भक्तों की कतार दिन भर लगी रही. शिवालयों में जाकर श्रद्धालु शिवलिंग का दर्शन व जलाभिषेक किये तथा मनोकामना पूरी होने के लिए विशेष […]
बक्सर : महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को नगर समेत जिले भर के सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे. भगवान शंकर की आराधना के लिए मंदिरों में शिव भक्तों की कतार दिन भर लगी रही. शिवालयों में जाकर श्रद्धालु शिवलिंग का दर्शन व जलाभिषेक किये तथा मनोकामना पूरी होने के लिए विशेष पूजा-अर्चना किये. इसको लेकर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव तथा देवी पार्वती का विवाह हुआ था.
इसी वजह से विभिन्न कमेटियों ने शिव बरात की शोभायात्रा निकाली तथा गौरी-शंकर की शादी रचायी गयी. शिव की बरात में भूत-प्रेत के वेश में बच्चे बाराती बने थे. डीजे व गानों की धुन पर ये बाराती झूम रहे थे. कई जगह शिव का वेश धरे बच्चों ने भी बारात में नृत्य किया. इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर स्थित शिव मंदिरों के पास मेला भी लगाया गया. इटाढ़ी प्रखंड के कड़सर स्थित सोखाधाम तथा ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास भी मेला लगा. हर जगह सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये थे. झांकियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी नगर भ्रमण में थे.
वैदिक मंत्रोच्चार से बीच हुआ शिव पूजन : शहर के विभिन्न शिवालयों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की पूजा की गयी. अाचार्यों द्वारा वेद पाठ के बीच जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कराया गया. पूजा के दौरान मंदिरों से निकल रही धूप व अगरबत्ती की भीनी खूशबू मन को तरोताजा बना रही थी. शंख व घंटे की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो रहा था.
मंदिरों में हुई विशेष पूजा : रामरेखा घाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर, चरित्रवन स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, आदित्य नाथ अखाड़ा मंदिर, सोहनीपट्टी का गौरीशंकर मंदिर, सिविल लाइंस स्थित सिद्धनाथ मंदिर, बाजार समिति रोड स्थित पतालेश्वर शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में प्रबंधन कमेटियों द्वारा विशेष पूजा की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
बरात में शिव के दीदार को उमड़ी भीड़ : नगर के कोइरपुरवा व खलासी मोहल्ला के शिव बरात संघ द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बरातों के साथ गाजे-बाजे की आवाज सुनाई देते ही बच्चे-वृद्ध व युवक-युवतियां घरों से बाहर आकर सड़कों के किनारे खड़े हो जाते थे. खलासी मुहल्ला की ओर से निकाली गयी बरात में एक से बढ़ कर एक झांकियां आकर्षित कर रही थीं. छात्र नेता सौरव तिवारी बरात का संचालन कर रहे थे. कोइरपुरवा कमेटी की बरात में घोड़ा, हाथी व ऊंटों के काफिले के बीच भक्ति गीतों की धुन पर थिरक रहे युवकों का नजारा देखते ही बनता था.
झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
शिव जी की बरात में आगे-आगे शंकर पार्वती के रूप लिए युवक, इसके पीछे राम, लक्ष्मण व हनुमान, महिसासुर, रावण, ब्रह्मा, कृष्ण-राधा, विष्णु-लक्ष्मी आदि की झांकियां शामिल थीं. अलग-अलग वाहनों से ये झांकियां शिव की बरात के साथ नगर भ्रमण कर रही थीं.
पंचमुखी मंदिर में संपन्न हुआ विवाह : खलासी मोहल्ला से शहर भ्रमण करते हुए शिव बरात देर रात चरित्रवन स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पहुंची, जहां परंपरागत तरीके से देवी पार्वती व भगवान शंकर की शादी की विधि निभायी. इसके बाद बरातियों को प्रसाद खिलाकर उन्हें विदा किया गया.
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़ : चौसा. प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना हुई. चौसा स्थित महादेवा घाट, बाजार घाट व रानी घाटों पर गंगा में स्नान करने व जल लेने के लिये सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और गंगाजल लेकर विभिन्न गांवों में स्थित शिवालयों में भोलेनाथ की शिवलिंगों पर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. चौसा स्थित महारुद्रनाथ, फटेश्वरनाथ, सिद्धेश्वरनाथ आदि शिव लिंगों पर जलाभिषेक करने पूजा-अर्चना को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही.
शिवालय में उमड़ी भीड़, संकीर्तन का आयोजन : नावानगर. प्रखड क्षेत्र के स्थानीय गांव नावानगर, सिकरौल, सोनवर्षा, वासुदेवा, आथर के विभिन्न गांवों के शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को बेलपत्र और जल चढ़ाया कर अपनी मनोकामना को पूर्ण होने के लिए आशीर्वाद मांगा. वहीं, तो दूसरी तरफ शिव शिष्य परिवार नावानगर द्वारा शिव शिष्य परिवार के कार्यालय पर शिव गुरु संकीर्तन हर भोला हर भोला का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement