Advertisement
महाशिवरात्रि पर लगा भव्य मेला, खूब बिकीं मिठाइयां
ऐतिहासिक शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बक्सर : महाशिवरात्रि को लेकर जिले के सभी शिवालयों को सजाया संवारा गया था. सभी जगह शिवालयों पर एक दिवसीय मेला का आयोजन भी किया गया. जिले में कई ऐसे शिवालय भी हैं, जिनकी स्थापना सैकड़ों वर्षों पूर्व हुई है तथा जिसका ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता भी है. […]
ऐतिहासिक शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बक्सर : महाशिवरात्रि को लेकर जिले के सभी शिवालयों को सजाया संवारा गया था. सभी जगह शिवालयों पर एक दिवसीय मेला का आयोजन भी किया गया. जिले में कई ऐसे शिवालय भी हैं, जिनकी स्थापना सैकड़ों वर्षों पूर्व हुई है तथा जिसका ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता भी है.
ऐसे ही जिले के सदर प्रखंड के रामोबरिया शिव लिंग का अपना अलग महत्व है. ये शिवलिंग लकड़ी के समान दिखनेवाले पत्थर से बना है, जो दिखने में लकड़ी के समान है. खुदाई के दौरान शिवलिंग लगातार बढ़ता गया. इस जगह पर प्रति वर्ष महाशिवरात्रि भीड़ जुटती है. वहीं, डुमरांव प्रखंड के निरंजनपुर गांव में रामायण काल में स्थापित शिवलिंग है, जिस जगह का नाम मारिचडीह है. इस जगह रावण के मामा मारीच ने शिव की स्थापना रामायण काल में किया था.
आर्ट ऑफ लिविंग के गुर सिखाये : मारिचडीह पर आर्ट ऑफ लिविंग के जनक श्री-श्री रविशंकर जी महाराज के शिष्यों ने ऐतिहासिक भगवान शिव का पूजा अर्चन किये और मेले में आये श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन एवं वाद्य यंत्रों के माध्यम से भजन गायन भी किया गया. जबकि सोन कैनाल के किनारे बैरिया गांव में भी अति प्राचीन शिवालय को काफी सजाया संवारा गया था. जहां आस पास के गांवों के हजारों लोग भगवान के दर्शन के लिए उमड़ पड़े थे.
जिससे शिवालय पहुंचने वाला सभी मार्ग श्रद्धालुओं से पट गया था.क्या है मान्यता : महाशिवरात्रि के अवसर पर लगनेवाले 105 वर्ष पुराने इस मेले के संदर्भ में अतिमि के रमेश मिश्रा बताते हैं की चेरो खरवार के राजा को श्राप मुक्त होने के लिए एक तपस्वी ने अपना आशीर्वाद देते कहा था कि मंदिर के पास बने पोखरे से स्नान कर भगवान शिव की पूजा करने के साथ जलाभिषेक करोगे, तो श्राप मुक्त हो जाओगे. तब चेरो खरवार के राजा ने भारी भीड़ के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की़ तब से आज तक यहां मेले की परंपरा शुरू हो गयी और लोग पोखरे में स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement