21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 हजार मतदाता डालेंगे वोट

निर्वाचन के गठित कोषांगों की डीएम ने की समीक्षा बक्सर : गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होनेवाले निर्वाचन को सकुशल व निष्पक्ष कराने की गरज से चुनाव की तैयारियों के क्रम में अफसरों की चहलकदमी तेज हो गयी है. मजिस्ट्रेटों से लेकर पीठासीन पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाने को लेकर मंथन तेज हो […]

निर्वाचन के गठित कोषांगों की डीएम ने की समीक्षा
बक्सर : गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होनेवाले निर्वाचन को सकुशल व निष्पक्ष कराने की गरज से चुनाव की तैयारियों के क्रम में अफसरों की चहलकदमी तेज हो गयी है. मजिस्ट्रेटों से लेकर पीठासीन पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाने को लेकर मंथन तेज हो गया है.
इसे लेकर डीएम रमण कुमार ने विभिन्न पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. बताया कि स्नातक चुनाव के लिए नौ मार्च की तिथि निर्धारित है. इसके लिए चुनाव प्रचार सात मार्च को खत्म हो जायेगा. जिले में पूर्व में हुए चुनावों की सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि स्नातक निर्वाचन में स्नातक पास व शिक्षक मतदाता हैं.
इनसे पूरा समाज जुड़ा रहता है. निर्वाचन पर विशेष फोकस करना है. उन्होंने निर्वाचन को लेकर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
मास्टर ट्रेनर ने सिखाये गुर : समाहरणालय में शुक्रवार को एमएलसी चुनाव में लगे सहायक मतदान अधिकारी व कर्मियों की बैठक हुई. इस दौरान बताया गया कि इस चुनाव के लिए बनाये गये 18 बूथों पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्बर आदि की नियुक्ति होनी है. पहली बार इस चुनाव में सभी बूथों पर वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए प्रत्येक पोलिंग पार्टियों में एक सदस्य केंद्रीय कर्मचारी को लगाया बनाया जायेगा.
इसके अलावा समस्त कर्मियों को मास्टर ट्रेनर शिवप्रकाश राय ने निर्वाचन से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिये. कंट्रोल का नंबर जारी : मुख्यालय में जिला कंट्रोल रूम गठित किया गया है. जिला प्रभारी उप निर्वाचन अधिकारी पुष्कर कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. उनके साथ निर्वाचन शाखा के पांच अन्य कर्मियों की भी नियुक्ति कंट्रोल रूम में की गयी है. किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 06183- 224130 पर कभी भी कॉल किया जा सकता है. कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन खुला रखने का निर्देश दिया गया है.
निर्वाचन में जिले के 14 हजार 765 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें कुल 13 हजार 308 स्नातक तथा एक हजार 457 मतदाता शिक्षक वोटर शामिल हैं. दोनों पदों के मतदान अलग-अलग बूथों पर एक ही दिन कराये जायेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा भी की जा चुकी है, जिसके आलोक में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गयी है.
नौ मार्च को होगा मतदान : चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 13 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी थी. नाम निर्देशन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी थी. 21 को स्क्रूटनी तथा 23 तक नाम वापस लिये गये. जिले में नौ मार्च को मतदान कराये जायेंगे. मतों की गिनती 15 मार्च को शुरू होगी.
इन जिलों के मतदाता करेंगे मतदान : गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बक्सर व भोजपुर के अलावा गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर व शामिल हैं. इन सभी जिलों के मतदाता इस चुनाव में मतदान कर स्नातक निर्वाचन के प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें