बक्सर : शहर के बक्सर जिला पर्षद डाक बंगला परिसर में सोमवार को फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डुमरांव अनुमंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने की. मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व जिला पार्षद सह महामंत्री चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन डॉ मनोज यादव रहे. बैठक में पूर्व के संगठन पर विचार-विमर्श करते हुए जिला के अध्यक्ष एवं सचिव पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. साथ यह भी प्रस्तावित किया गया कि अध्यक्ष और सचिव द्वारा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की समस्याओं पर कभी विचार नहीं किया जाता है.
वहीं, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अध्यक्ष और सचिव पर आरोप लगाया कि दोनों लोग संस्था बनाकर अपना कार्य करते रहे. साथ ही अधिकारियों के साथ मिल कर दुकानदारों का शोषण करवाते हैं. कभी दोनों ने दुकानदारों की समस्या डीएम के समझ नहीं रखा. साथ ही दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया कि जिला के दुकानदारों को एसएफसी एवं केरोसिन थोक विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न एवं केरोसिन प्रबंधक कमिशन बाध कर मात्रा कम दिलवाया जाता है. वहीं, दुकानदारों ने कहा कि डोर डीलेभरी सिर्फ अध्यक्ष एवं सचिव पर लागू होता है. दुकानदारों पर नहीं . मौके पर ललन सिंह, व्यास मुनि राय, शिवनारायण यादव, सुनील यादव, बैजनाथ सिंह, चंद्रदेव सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.