बक्सर : जिले में साइबर अपराधियों की गतिविधियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. आये दिन साइबर अपराधी एकाउंट हैंक कर लोगों के खातों से पैसे की निकासी कर ले रहे हैं. वहीं, एटीएम कार्ड का पिन नंबर जान कर ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर रहे हैं. इनके झांसे में आकर अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं.
ताजा मामला बक्सर जिले के सिकरौल थाना से जुड़ा हुआ है, जहां एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर जालसाज ने एक लाख 16 हजार रुपये की निकासी कर ली. मैसेज मिलने के साथ ही महिला के होश उड़ गये, जिसके बाद महिला बैंक पहुंची और एटीएम कार्ड को बंद करा दी. जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलने के साथ ही कई खातों में पैसे का ट्रांसफर किया है. एटीएम बदलने और पैसा ट्रांसफर करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
पुलिस इसी को आधार बना कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पीड़िता भदार गांव की उर्मिला कुमारी हैं. पीड़ित ने बताया कि 15 फरवरी को पीएनबी नावानगर की एटीएम में पैसा निकालने के लिए पहुंची. पहले से एटीएम में मौजूद युवक ने मदद के नाम पर उनका 10 हजार रुपये निकल कर अपना एटीएम जो एसबीआइ का ही विजय यादव के नाम से निर्गत है दे दिया. फिर गुरुवार को जब पैसा निकलने का मैसेज आने लगा, तब पीड़िता के होश उड़ गये और वह एसबीआइ ब्रांच जाकर एटीएम कार्ड को बंद करवायी तथा पासबुक प्रिंट करवायी, तो दो लाख 20 हजार में से एक लाख 16 गायब हो चुका था.