बक्सर : तिलक राय हाता के आदर्श नगर गांव में मारपीट में जख्मी हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान शनिवार की शाम मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई थी, जिसमें आठ लोग जख्मी हो गये थे. जख्मी में बबुआ राम की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया था,
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में ओपी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हुए थे, जिसमें बबुआ राम की मौत इलाज के दौरान हो गयी. पुलिस इस घटना के बाद नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.