विद्यालय से लौटते वक्त मवेशी से हुई भिड़ंत
Advertisement
सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, दूसरा जख्मी पीसी कॉलेज के समीप हुआ हादसा
विद्यालय से लौटते वक्त मवेशी से हुई भिड़ंत बक्सर : बक्सर में पीसी कॉलेज के समीप बाइक और मवेशी के बीच हुई सीधी भिड़ंत में डीएवी स्कूल के एक छात्र की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. […]
बक्सर : बक्सर में पीसी कॉलेज के समीप बाइक और मवेशी के बीच हुई सीधी भिड़ंत में डीएवी स्कूल के एक छात्र की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के वक्त विद्यालय से छात्र अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक मवेशी से टकरा गयी, जिससे यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के संतोष तिवारी उर्फ सुखदेव तिवारी(बीएसएफ) का पुत्र दीप नारायण तिवारी उर्फ दीपू तिवारी अपने साथी हिमांशु तिवारी के साथ विद्यालय से फेयरवेल पार्टी के बाद बाइक से अपने घर जा रहा था.
इसी दौरान बक्सर-इटाढ़ी मार्ग पर पीसी कॉलेज के समीप बाइक मवेशी से टकरा गयी, जिसमें दोनों जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दीपू तिवारी को मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है. इस घटना के बाद काफी देर तक मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा. वहीं, मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement