18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर पिकअप-मारुति में भिड़ंत, चालक जख्मी

डुमरांव : तेज रफ्तार का कहर नेशनल हाइवे 84 पर सोमवार को देखने को मिला. तेज गति से आ रही पिकअप वैन और मारुति कार में सीधी भिड़ंत से मारुति कार का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक पटना का बताया जाता है. जबकि इस हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गये […]

डुमरांव : तेज रफ्तार का कहर नेशनल हाइवे 84 पर सोमवार को देखने को मिला. तेज गति से आ रही पिकअप वैन और मारुति कार में सीधी भिड़ंत से मारुति कार का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक पटना का बताया जाता है. जबकि इस हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गये हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी की मारुति के परखच्चे उड़ गये. टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गयी. घायल युवक को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया.

जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. बक्सर से शादी समारोह में शामिल होकर मारुति कार से संदीप कुमार सिन्हा अपने परिजनों के साथ पटना लौट रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने प्रताप सागर के समीप कार में टक्कर मार दी, जिसमें संदीप कुमार सिन्हा जख्मी हो गये. जबकि कार में सवार लोगों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई. हालांकि यह किसी आश्चर्य से कम नहीं था. टक्कर के बाद जिस तरह मारुति के परखच्चे उड़े हैं. ऐसे में किसी के भी जिंदा होने का सवाल नहीं उठ रहा था, लेकिन कहते हैं जाको राखे सांइयां मार सके न कोय.

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. चालक की पहचान की जा रही है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जबकि जख्मी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें