Advertisement
जिले में बनेगी 260 किमी की मानव शृंखला
बक्सर : बक्सर में अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसके लिए रूट चार्ट बना लिया गया है. जिले में 260 किलोमीटर की हूमन चैन बनायी जायेगी. एनएच पर 85 किलोमीटर तक मानव शृंखला बनेगी. इसको लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को नगर भवन में सभी […]
बक्सर : बक्सर में अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसके लिए रूट चार्ट बना लिया गया है. जिले में 260 किलोमीटर की हूमन चैन बनायी जायेगी.
एनएच पर 85 किलोमीटर तक मानव शृंखला बनेगी. इसको लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को नगर भवन में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसके साथ ही कई तरह के निर्देश भी दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि रूटों का निर्धारण कर लिया गया है, ताकि मानव शृंखला के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए 50 एंबुलेंस तथा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड मानव शृंखला के अंदर जुड़ेंगे. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं. कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, ग्लोरियस स्ट्डी सेंटर में बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ डीडीसी एवं बीडीओ ने दिलायी. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष सहित राम बिहारी सिंह, राम जी सिंह, गोविंद शर्मा, रंजीत कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोग थे.
आज का आयोजन विश्व रिकार्ड बनायेगा : डुमरांव. आज नशामुक्ति अभियान को लेकर ऐतिहासिक मानव शृंखला में लाखों लोग हाथ से हाथ पकड़ निर्धारित रूटों पर 21ः15 से 1 बजे तक खड़े रहेंगे. इसको लेकर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर तैयारी जोरशोर से देर शाम चलती रहीं. मानव शृंखला को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, को-ऑडिनेटर सहित प्रखंड और अनुमंडल के हर अधिकारी की भूमिका होगी. ह्यूमन चेन मानव सभ्यता की एक बड़ा आयोजन के साथ विश्व रिकार्ड बनायेगा.
इस बाबत हर अधिकारी ने लोगों से अपील की कि इस ऐतिहासिक आयोजन के भागीदारी बनें. वहीं, एसडीओ प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजीत कुमार, डीएसपी कमलापति, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सीओ अरमेंद्र कुमार, सीडीपीओ कलावती कुमार, बीइओ विजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डाॅ आरबी प्रसाद ने लोगों से अपील की. इस दौरान बच्चों के साथ पहुंचे स्कूल प्रतिनिधियों से अपील की कि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए हमेशा तत्पर रहें.
चौसा में 45 हजार लोग बनायेंगे ह्यूमन चैन : चौसा. आज शनिवार को नशाबंदी को लेकर बननेवाली मानव शृंखला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नशामुक्ति अभियान के तहत आज 21 जनवरी को चौसा प्रखंड क्षेत्र में तीस किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी, जिसमें 45,000 लोग शामिल होंगे.
चौसा में बक्सर-कोचस मार्ग के हादीपुर दईतरा बाबा मंदिर से अखौरीपुर गोला तथा चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर बनारपुर- महावीर स्थान -रामपुर होते हुए पंजरांव पुल तक करीब 24 किलोमीटर तथा चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर अखौरीपुर चौसा गोला से कुसुरुपा गांव तक करीब छह किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी, जो कैमूर व रोहतास जिलों तक सटेगी. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए 150 को-ऑडिनेटर, 30 मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट व तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी. वहीं, हरेक किलोमीटर पर पेयजल, फर्स्ट एड की चिकित्सीय सुविधा की भी व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर बक्सर चौसा-कोचस व चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
चौगाई में मानव शृंखला में साढ़े चौदह हजार लोग लेंगे भाग
चौगाईं. आज बनायी जा रही मानव शृंखला की तैयारी पूरी कर ली गयी है.स्थाीनय प्रखंड में मानव शृंखला में लगभग साढ़े चौदह हजार लोग शामील होंगे. मानव शृंखला बारह 25 से एक बजे तक रहेगी.
इसकी जानकारी चौगाईं बीडीओ इंदुबाला सिंह ने दी. बीडीओ ने बताया कि स्थानीय प्रखंड में नौ किलोमीटर फफदर मोड़ से कोरानसराए तक बनायी जायेगी. 9 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त रहेंगे, जो प्रत्येक किलोमीटर पर तैनात रहेंगे. पांच किलोमीटर में दो जोनल और एक सुपर जोनल पदाधिकारी रहेंगे़ वहीं, फफदर मोड़ और पांडेयपुर मोड़ पर डॉक्टर की टीम मौजूद रहेगी और एक एंबुलेंस की तैनाती रहेगी.
आज देश देखेगा बिहार की ताकत : चक्की़ नशामुक्ति का पैगाम ले पूरे राज्य में बननेवाली विशाल मानव शृंखला को ले सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस बाबत शुक्रवार को दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा़ इसके साथ ही प्रखंड मुख्यालय से लेकर लक्ष्मण डेरा तक मशाल जुलूस भी निकाला गया़ इस बाबत बीडीओ योगेंद्र पासवान ने बताया कि मानव शृंखला को ले सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. साथ ही इसमें शामिल होनेवाले सभी को-ऑर्डिनेटर, जोनल मजिस्ट्रेट व शिक्षक शिक्षिकाओं को इसके सफल आयोजन को ले निर्धारित समय पर अपने-अपने प्वाइंट पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है़
मद्यनिषेध दिवस पर आज जुटेंगे लोग
बगेनगोला. राज्य में नशाबंदी के समर्थन में शनिवार को बनने ली मानव शृंखला ऐतिहासीक होगी.ब्रह्पुर प्रखंड में जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांवों में घर पहुंच कर संयोजक लोगों से इसमें शामिल होने का अपील किये हैं. प्रखंड क्षेत्र में नैनीजोर से लेकर चौगाईं प्रखंड की सीमा तक तथा एनएच 84 पर महाराजगंज से लेकर कृतसागर तक कुल 41, किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएम तथा डीएम भी लोगों से अपील किये हैं. बीडीयो भगवान झा ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में 41, किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी, जिसके लिए 41, सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये हैं.
नशामुक्ती रथ निकला : नावानगर. 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर बीइओ अनंत कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रथ सह नशामुक्ति रथ प्रखंड मुख्यालय से निकाला गया. बीइओ ने बताया कि रथ परमानपुर, कड्सर, सोनवर्षा, मणिया, नावानगर पंचायत के सभी गांव होते हुए वापस प्रखंड मुख्यालय पर लौटा. रथ पर सवार लोगों द्वारा मानव शृंखला में भाग लेने के लिए चलने की अपील की तथा नशा से होनेवाली बीमारियों के बारे में बताया गया तथा लोगों से किसी तरह के नशा को न करने की हिदायत दी गयी. नावानगर प्रखंड के दो रूटों पर 21 किलोमीटर में मानव शृंखला बनानी है, जिसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. प्रत्येक 200 मीटर पर एक समन्वयक बनाया गया है, ताकि कही किसी को कठिनाई न हो.
मानव शृंखला को लेकर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी : केसठ. प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने नशामुक्ति के समर्थन में मानव शृंखला में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली. बच्चों ने 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण मानव शृंखला को लेकर जगरूकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली. बच्चे हाथों में नशा मुक्ति के समर्थन में बैनर लिए नारों की गूंज के साथ नया बाजार पुराना बाजार समेत विभिन्न गांवों के मोहल्लों होते हुए पुनः स्कूल परिसर तक प्रभातफेरी निकाली. इस अवसर पर बीडीओ स्मृति व अंचलाधिकारी कुमार नलिनी कांत ने भी भाग लिया. बच्चों को संबोधन करते हुए बीडीओ ने कहा कि नशे की बुरी आदत से हमेशा दूर रहना है एवं इसके दुष्परिणाम के बारे बच्चों को बताया. इस अवसर पर आरडीपी पब्लिक स्कूल के निदेशक सौरभ पाठक, अजय विक्रांत, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना कुमार हजारों बच्चों ने भाग लिया. विदित हो कि केसठ प्रखंड क्षेत्र में कुल सात किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी, जिसमें ग्यारह हजार लोग भाग लेंगे. प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के अलावे प्रेरक, टोला सेवक, जनप्रतिनिधि और आम लोग भी भाग लेंगे.
समीक्षा बैठक में मिले कई निर्देश
केसठ. नशामुक्ति बिहार को लेकर आज बननेवाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार ने की.
बैठक में सब सेक्टर, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ने भाग लिया. बैठक में मानव शृंखला की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. मानव शृंखला में लगाये पदाधिकारी व अन्य सहयोगी सुबह आठ बजे तक पहुंच जायेंगे. वहीं, मानव शृंखला में शामिल होनेवाले बच्चे व आमलोग 11 बजे तक पहुंच जायेंगे. श्री कुमार ने कहा कि जिला से मिले सभी निर्देशों का पालन करना है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी. मौके पर सीओ कुमार नलिनी कांत, अजय कुमार विक्रांत, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
पजरांव पुल (कैमूर सीमा) महाराजगंज, कुंडेश्वर मंदिर, भोजपुर सीमा-85 किलोमीटर की दूरी को मेन रूट बनाया गया है. इसके अलावा आठ सब रूट बनाये गये हैं, जिसमें विभिन्न प्रखंडों को जोड़ा गया है. नियाजीपुर बांध से कवई पुल मलियाबाग 43 किलोमीटर, नैनीजोर ब्रह्मपुर चौरस्ता से चौगाईं कोरानसराय 38 किलोमीटर, केसठ-बासुदेवा मोड़ पांच किलोमीटर, चक्की अरक कृष्णाब्रह्म आठ किलोमीटर, राजपुर परसनपाह से सिमरी-आशा पड़री आठ किलोमीटर, नावानगर-सिकरौल लख-नारायणपुर-पकड़ी मोड़ तक 21 किलोमीटर, मॉडल थाना-इटाढ़ी रेलवे गुमटी-धनसोई रोहतास सीमा तक 35 किलोमीटर और अखौरीपुर गोला-राजपुर-बसही पुल जो रोहतास सीमा तक 22 किलोमीटर तक निर्धारित किया गया है.
45 हजार जीविका दीदी मानव शृंखला में लेंगी भाग
बक्सर. पूर्ण शराबबंदी और नशामुक्ति के लिए आज बननेवाली मानव शृंखला में जीविका की दीदी भी भाग लेंगी. इसकी तैयारी को अंतिम रूप शुक्रवार को दिया गया. जिले में 45 हजार जीविका दीदी मानव शृंखला में भाग लेंगी. मानव शृंखला में भाग लेने के लिए दिख रहा उत्साह वोट देने से भी ज्यादा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में मानव शृंखला के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. इसे सफल बनाने के लिए हर बारीकी पर ध्यान दिया गया. प्रखंड स्तर पर बैठकें की गयीं.
राजपुर प्रखंड के बारूपुर में पूर्ण शराबबंदी के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बक्सर रत्न से सम्मानित गंगाजलि देवी ने कहा कि मानव शृंखला में भाग लेने का उत्साह वोट से ज्यादा दिख रहा है. जीविका समूह की महिलाएं इस बात से खुश हैं कि उन्हीं की मांग पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी हुई है. जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि जिले में 45 हजार महिलाएं भाग लेंगी, जिसमें सबसे ज्यादा ब्रह्मपुर और सिमरी प्रखंड से महिलाएं भाग लेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement