बक्सर : धनसोई थाना के कैथहर कला की रहनेवाली एक महिला में अपने पांच बेटों पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत धनसोई थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त महिला प्यारो देवी ने अपने पति मोहन सिंह की हत्या के आरोप में दूसरी पत्नी से उत्पन्न पांच बेटों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मोहन सिंह ने पहले प्यारो देवी से शादी की थी, जिससे उसके दो पुत्र हैं. बाद में अपने भाई की मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी भाभी से ही शादी कर ली,
जिनसे उसको पांच पुत्र पैदा हुए थे. बाद में इन लोगों में जमीन-जायदाद को लेकर विवाद रहता था. मोहन सिंह अपनी दूसरी पत्नी के पास ही काफी समय गुजारते थे. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उसके पति की हत्या जहर देकर कर दी गयी है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में स्वाभाविक मृत्यु की बात सामने आ रही है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.