बक्सर : कृषि विभाग, बक्सर के तत्वावधान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ राज हाइ स्कूल डुमरांव अंतर्गत खेल मैदान में आज सुबह 11 बजे से होगा. जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह के अनुसार मेले में 42 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान की व्यवस्था विभाग की ओर से की गयी है. आवेदकों को कृषि यंत्रों पर अनुदान पूर्व में किये गये ऑनलाइन आवेदनों पर ही दिया जायेगा. किसानों को ऑनलाइन व्यवस्था से रू-ब-रू करने के लिए मेला में कार्यपालक सहायक मौजूद होंगे, जो कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत करायेंगे. साथ ही पूर्व में किसानों द्वारा किये गये
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति अर्थात वेटिंग लिस्ट भी दिखायेंगे. इसके लिए सभी कार्यपालक सहायकों को लैपटॉप व इंटरनेट के लिए डाटा कार्ड के साथ मेले में आने का निर्देश दिया गया है. कृषि यंत्रों पर अनुदान की बात करें, तो यंत्रों में सामान्य व अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए अलग-अलग अनुदान का प्रावधान किया गया है, जिसमें लोकप्रिय यंत्र अर्थात पावर टीलर पर सामान्य हेतु पचास हजार रुपये, एससी/एसटी के लिए 75 हजार रुपये, लेजर लैंड लेवलर पर सामान्य के लिए एक लाख रुपये तथा एससी/एसटी के लिए डेढ़ लाख रुपये, जिरोटिलेज पर सामान्य के लिए तीस हजार रुपये तथा एससी/एसटी के लिए चालीस हजार रुपये, पंपसेट पर सामान्य के लिए दस हजार रुपये तथा एससी/एसटी के लिए पंद्रह हजार रुपये, कंबाइन हार्वेस्टर पर चार लाख रुपये अनुदान मिलेगा.