आस्था. मकर संक्रांति पर स्नान के बाद भक्तों ने किया तिल, गुड़ का दान
Advertisement
गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
आस्था. मकर संक्रांति पर स्नान के बाद भक्तों ने किया तिल, गुड़ का दान बक्सर : मकर संक्रांति को लेकर बक्सर के गंगा घाटों पर शनिवार की सुबह से ही भारी भीड़ लगी हुई थी. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगा […]
बक्सर : मकर संक्रांति को लेकर बक्सर के गंगा घाटों पर शनिवार की सुबह से ही भारी भीड़ लगी हुई थी. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगा घाट पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की थी. गंगा में स्नान के बाद भक्तों ने तिल, गुड़ आदि का दान किया. शहर के रामरेखा घाट पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली. पौराणिक रामरेखा घाट पर शनिवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी. श्रद्धालुओं को गंगा घाट जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बैरिकेडिंग कर बड़े वाहनों के शहर में परिचालन पर रोक लगा दिया गया था.
बक्सर स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. शहर में कई जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. इधर, कड़ी सुरक्षा के बीच घाटों पर स्नान और पूजा पाठ का सिलसिला जारी रहा. पारा 14 डिग्री सेल्सियस से भी कम होने के बाद भी बड़ी तादाद में लोग गंगा में डुबकी लगाये. वहीं, शहर में मेले सा नजारा लगा हुआ था. लोगों ने गंगा में स्नान करने के बाद जमकर खरीदारी की. बच्चों ने पतंगबाजी का भी मजा लिया.
स्नान कर धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति : वहीं,चौगाईं प्रखंड के विभिन्न गांवों फफदर, मंसर्हिया, बीरपुर, मनपा दंगौली, कोन्ही, बनजरियां आदि जगहों पर मकर संक्रांति धूमधाम से मनायी गयी. श्रद्धालुओं के द्वारा शनिवार की सुबह स्नान कर के चूड़ा, तिलकूट दान कर एवं पूजा कर लोगों ने दही चिउरा खाया.
गांव के खेतों में लगा मेला : राजपुर. मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने अपने नये फसल के चना और खेसारी के साग को नमक मिर्च के साथ खाया़ इस दौरान क्षेत्र के सभी गांवों के खेतों में लगभग तीन घंटे तक मेला लगा रहा. जबकि छोटे बच्चों ने खेतों में ही पतंग उड़ाकर पतंगबाजी का आनंद लिया.
ठोरा नदी के तट पर लगा मेला : नावानगर प्रखंड के सिकरौल थाना स्थित ठोरा नदी के तट पर सिंचाई विभाग की जमीन पर मकर संक्रांति के अवसर पर 150 वर्ष पुराना लगने वाले ऐतिहासिक मेले पहले ही दिन काफी संख्या में लोगों ने शिरकत किया़ मेले का उद्घाटन सिकरौल पंचायत के मुखिया विभोर कुमार द्विवेदी एवं सिकरौल थानाध्यक्ष राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया. मेले में दूर-दराज के गांवों से लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ पहुंचे थे, जहां जम कर लोगों ने सामान की खरीदारी की़ इस मेले में प्याज की पकौड़ी और गुरही जलेबी खूब बिकी़
खूब बिकी जलेबी : चौसा प्रखंड के विभिन्न भागों में शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मेला लगा था, जहां लोगों ने स्नान कर गुरही जलेबी खरीदारी खूब किये़ वहीं गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड दिखी़ क्षेत्र के चौसा महादेवा घाट, बाजार घाट, बारामोड़ घाट, रानी घाटों पर श्रद्धालुओं पर की भीड़ दिखी़
गंगा घाट व गोकुल जलाशय रहा गुलजार : ब्रह्मपुर प्रखंड में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड के लोगों ने नैनीजोर के बिहार घाट से गुजरनेवाली उत्तरायणी गंगा एवं पवित्र गोकुल जलाशय सहित ब्रह्मपुर बाबा बरमेश्वर नाथ के पवित्र शिव सागर तालाब में स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख व समृद्धि की कामना किये. मकर संक्रांति को लेकर बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर, श्री राम मंदिर अधूरा और बैजू बाबा मंदिर विशुपुर में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही़ प्रत्येक साल गोकुल जलाशय के तट पर मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन होता है, जहां दूर-दूर से लोग मेला देखने आते हैं. इस मेले का आकर्षण बच्चों के लिए मिट्टी का खिलौना और गुरही जलेबी खासकर प्रसिद्ध है. वहीं, लोग चिउरा-दही, तिल का लड्डू बदाम खाने के बाद शाम में चने का साग और नये चावल से बनी खिचड़ी को खाये़ यहीं नहीं बच्चों में पतंगबाजी का उत्साह भी चरम पर दिखा़ बच्चे दिन भोजन करने के बाद पतंग उड़ाते नजर आये़
डुमरांव : शनिवार की अहले सुबह मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं ने स्नान कर चिउरा-दही, तिल, तिलकुट आदि का दान किया. मकर संक्रांति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नगर के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया. वहीं, स्नान करने के बाद श्रद्धालु अपने आस-पास के मंदिरों में पहुंच कर पूजा-पाठ करके अपने परिवार के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा और घर पहुंच कर अपने लोगों के साथ दही,
चिउरा व तिल से बने भोजन को ग्रहण किया. इस दौरान पतंगबाजी को लेकर बच्चों व युवाओ में गजब का उत्साह देखने को मिला. मकर संक्रांति को लेकर शनिवार को नगर सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लोग गंगा स्नान करने को लेकर बक्सर सहित अन्य प्रारंपरिक जगहों पर निकले हुए थे. इसको लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली. मकर संक्रांति को लेकर गोला रोड, शहीद गेट, राजगढ़ चौक पर भी तिलवा, तिलकुट की दुकानें सजी रहीं और खरीदारों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement