Advertisement
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए बक्सर पहुंचे श्रद्धालु
अधिकारियों ने देर शाम तक घाटों का लिया जायजा बक्सर : मकर संक्रांति को लेकर सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. वहीं, पतंग महोत्सव का भी एक अनोखा अंदाज श्रद्धालुओं को दिखेगा. इसको लेकर गंगा के खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग किया गया है. शुक्रवार को अधिकारियों ने घूम-घूम कर देर शाम […]
अधिकारियों ने देर शाम तक घाटों का लिया जायजा
बक्सर : मकर संक्रांति को लेकर सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. वहीं, पतंग महोत्सव का भी एक अनोखा अंदाज श्रद्धालुओं को दिखेगा. इसको लेकर गंगा के खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग किया गया है. शुक्रवार को अधिकारियों ने घूम-घूम कर देर शाम तक घाटों का जायजा लिया. इधर घाटों पर गहरे पाने में न जाकर स्नान करने की जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है. घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. सुबह से ही मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में काफी चहलपहल देखी गयी. शनिवार को ही मकर संक्रांति मनाई जानी है. दूरदराज से लाखों श्रद्धालु उत्तरायणी गंगा के रामरेखाघाट पर स्नान को आएंगे.
पतंग महोत्सव में कई विभागों के लगाये जायेंगे स्टॉल : पतंग महोत्सव में कई विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसमें शिक्षा विभाग, डाकघर, नगर पर्षद, परिवहन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित सभी विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. डाकघर में खाता खोलनेवाले लोगों को इनाम भी दिया जायेगा.
इसकी जानकारी देते हुए डाकपाल ने बताया कि सुकन्या योजना के तहत खाता खोलनेवाले ग्राहकों को गिफ्ट भी दिया जायेगा.
12 वर्षों के बाद बना इस तरह का संयोग : पंडित शशिचंद्र मिश्र ने बताया कि 12 वर्षों के बाद इस तरह का दुर्लभ संयोग बन रहा है. आज घी, तिल, कंबल, खिचड़ी का दान खास महत्व रखता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन किया गया दान 100 गुना होकर वापस फलीभूत होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement