परेशानी. रविवार को कोटा-पटना 60 घंटे की देरी से आयी बक्सर
Advertisement
62 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची गरीब रथ
परेशानी. रविवार को कोटा-पटना 60 घंटे की देरी से आयी बक्सर बक्सर : मुगलसराय-पटना रेलखंड पर चलनेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस लेटलतीफी में विश्व रिकार्ड बनानेवाली ट्रेनों की सूची में सोमवार को शामिल हो गयी है. महानंदा एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस और कोटा-पटना एक्सप्रेस के बाद गरीब रथ ने लेट लतीफ होने का विश्व रिकार्ड बनाया है. […]
बक्सर : मुगलसराय-पटना रेलखंड पर चलनेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस लेटलतीफी में विश्व रिकार्ड बनानेवाली ट्रेनों की सूची में सोमवार को शामिल हो गयी है. महानंदा एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस और कोटा-पटना एक्सप्रेस के बाद गरीब रथ ने लेट लतीफ होने का विश्व रिकार्ड बनाया है. महानंदा एक्सप्रेस लेटलतीफ में अभी भी विश्व रिकार्ड बना कर नंबर वन पर है.
वहीं, तूफान एक्सप्रेस दूसरे नंबर पर. वेबसाइट पर मौजूद तथ्यों पर यकीन करें, तो दिसंबर 2014 में पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली महानंदा एक्सप्रेस 71 घंटे लेट चलकर विश्व रिकार्ड स्थापित की थी. इसके बाद जनवरी 2017 में कोटा-पटना 60 घंटे और दिसंबर 2016 में तूफान एक्सप्रेस 57 घंटे लेट चल कर दूसरे नंबर पर विश्व रिकार्ड बनानेवाली ट्रेन है. वहीं, इसके बाद सोमवार को गरीब रथ 62 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची.
बीते शनिवार को आनंद-बिहार से दो दिनों के बाद शाम करीब 6:30 बजे डाउन गरीब रथ की रैंक दो दिन बाद की देरी से खुली थी. दो दिन बाद वह सोमवार की देर शाम छह बजे बक्सर पहुंची. आनंद बिहार से बक्सर पहुंचने में इसे करीब 62 घंटे का समय लगा. इस कारण इस ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी.
14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली ट्रेन : आनंद बिहार से बक्सर पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस सोमवार को 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. इस ट्रेन की अधिक्तम स्पीड एक सौ बीस किलोमीटर प्रति घंटा है. वैसे आनंद बिहार से बक्सर की दूरी करीब नौ सौ किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने के लिए इस ट्रेन को करीब 12 घंटे लगते हैं. जबकि दो दिन आगमन स्थल पर पहुंचने में जाया हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement