बक्सर : शराबबंदी के बाद जिले में इसके प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जिले में 21 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला बनाने की तैयारी जोरों से जारी है. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों का अवकाश रोक दिया गया है.
इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. जिले के सभी कर्मियों की छुट्टी को रोक दिया गया है. कर्मियों को आवश्यक अवकाश भी जिलाधिकारी के अनुमति के बाद ही मिलेगा. इसमें सहयोग के लिए जिले के सभी उच्च विद्यालयों, प्लस टू उच्च विद्यालयों, प्राथमिक शिक्षकों व कर्मियों को लगाया गया है.