सोमवार को बरामद शराब के साथ नगर थाने में प्रेसवार्ता करते एएसपी़
Advertisement
कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
सोमवार को बरामद शराब के साथ नगर थाने में प्रेसवार्ता करते एएसपी़ एक तस्कर गिरफ्तार नगर पुलिस ने गंगा सेतु से की बरामद, दो फरार बक्सर : यूपी-बिहार की सीमा से लगे वीर कुंवर सिंह पुल से बक्सर पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही […]
एक तस्कर गिरफ्तार
नगर पुलिस ने गंगा सेतु से की बरामद, दो फरार
बक्सर : यूपी-बिहार की सीमा से लगे वीर कुंवर सिंह पुल से बक्सर पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही दो तस्कर फरार हो गये. जबकि एक को पुलिस ने मौके से धर दबोचा. पुलिस ने जब कार की चेकिंग की, तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर फरार चल रहे तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बरामद शराब के साथ नगर थाना में एएसपी ने प्रेसवार्ता की. इस संबंध में एएसपी शैशव यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में यूपी के रास्ते वीर कुंवर सिंह सेतु से शराब तस्करी के लिए लायी जा रही है.
सूचना मिलने के साथ ही नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल के नेतृत्व में टीम गठित कर वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन चेकिंग लगाया गया. इस दौरान एक कार से यूपी निर्मित विदेशी शराब की 336 बोतलें बरामद हुईं. पकड़ा गया तस्कर यूपी के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत निवासी जयप्रकाश यादव है. जबकि उसके दो साथी कोहरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि शराब बक्सर लायी जा रही थी, जहां उसकी सप्लाइ की जानेवाली थी.
बरामद मोबाइल से खुलेगा शराब तस्करी का राज : पुलिस ने गिरफ्तार जयप्रकाश यादव के पास से एक मोबाइल भी बरामद की है, जिसमें कई शराब तस्करों के नंबर हैं. इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान फरार हुए दो तस्कर मुफस्सिल थाने का महदह गांव का रहनेवाला राहुल कुशवाहा और इटाढ़ी थाने के खरहना गांव का रहनेवाला संदीप कुशवाहा बताया जाता है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए इनके गांव छापेमारी कर रही है. वहीं, बक्सर. गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने छापेमारी करते हुए हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस से आठ बोतल विदेशी शराब बरामद की है, जो उत्तरप्रदेश में निर्मित है. सोमवार को यह सूचना मिली थी कि हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस से शराब की बोतलें लायी जा रही हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर झोले में रखे सभी बोतलों को जब्त कर लिया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement