21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अवकाश के बाद खुला न्यायालय

बक्सर, कोर्ट : 25 दिसंबर से बड़ा दिन के अवकाश के कारण बंद रहा न्यायालय सोमवार को खुल गया. नये वर्ष के पहले दिन के चलते न्यायालय में पूरा उत्साह देखने को मिला. अधिवक्ताओं द्वारा दिन भर नववर्ष की बधाइयों का सिलसिला चलता रहा. वहीं, अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर के नेतृत्व में एक […]

बक्सर, कोर्ट : 25 दिसंबर से बड़ा दिन के अवकाश के कारण बंद रहा न्यायालय सोमवार को खुल गया. नये वर्ष के पहले दिन के चलते न्यायालय में पूरा उत्साह देखने को मिला. अधिवक्ताओं द्वारा दिन भर नववर्ष की बधाइयों का सिलसिला चलता रहा. वहीं, अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर के नेतृत्व में एक विजय जुलूस भी शील्ड के साथ निकाला गया. गौरतलब हो कि छुट्टी के दिनों में आयोजित क्रिकेट के मैच में अधिवक्ता संघ फाइल मैच जीतने में सफल रहा.

बता चलें कि विगत वर्ष के अंत में उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति द्वारा अधिवक्ताओं के लिए वातानुकूलित भवन बनाने के लिए भूमि का पूजन भी किया गया था, जिसके कारण अधिवक्ताओं में एक उत्साह की लहर देखी जा रही थी. वहीं, न्यायालय परिसर के दीवारों पर कई जगह अधिवक्ताओं के बधाई संदेश भी दिखाई दिये. गौरतलब हो कि मार्च महीने में संघ का चुनाव भी संपन्न होगा. विजयी शील्ड के साथ कप्तानी करनेवाले अधिवक्ता विशाल सिंह ने विजय का श्रेय पूरे खिलाड़ियों को दिया.

जज को दी गयी भावभीनी विदाई
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरिशंकर के सेवानिवृत्ति होने के बाद विदाई समारोह का आयोजन सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक की अध्यक्षता में कोर्ट में किया गया. इस अवसर पर न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें