बक्सर, कोर्ट : 25 दिसंबर से बड़ा दिन के अवकाश के कारण बंद रहा न्यायालय सोमवार को खुल गया. नये वर्ष के पहले दिन के चलते न्यायालय में पूरा उत्साह देखने को मिला. अधिवक्ताओं द्वारा दिन भर नववर्ष की बधाइयों का सिलसिला चलता रहा. वहीं, अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर के नेतृत्व में एक विजय जुलूस भी शील्ड के साथ निकाला गया. गौरतलब हो कि छुट्टी के दिनों में आयोजित क्रिकेट के मैच में अधिवक्ता संघ फाइल मैच जीतने में सफल रहा.
बता चलें कि विगत वर्ष के अंत में उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति द्वारा अधिवक्ताओं के लिए वातानुकूलित भवन बनाने के लिए भूमि का पूजन भी किया गया था, जिसके कारण अधिवक्ताओं में एक उत्साह की लहर देखी जा रही थी. वहीं, न्यायालय परिसर के दीवारों पर कई जगह अधिवक्ताओं के बधाई संदेश भी दिखाई दिये. गौरतलब हो कि मार्च महीने में संघ का चुनाव भी संपन्न होगा. विजयी शील्ड के साथ कप्तानी करनेवाले अधिवक्ता विशाल सिंह ने विजय का श्रेय पूरे खिलाड़ियों को दिया.