पुलिस को देखते ही स्टेशन पर छोड़ फरार हुए अपहरणकर्ता
Advertisement
यूपी से अगवा किशोर बक्सर में मुक्त
पुलिस को देखते ही स्टेशन पर छोड़ फरार हुए अपहरणकर्ता बक्सर : यूपी से अपहृत किशोर को बक्सर जीआरपी ने रविवार को बरामद कर लिया. युवक का अपहरण चार दिन पहले गाजीपुर जिले के रेवती गांव से हुआ था. पुलिस को देखते ही अपहरणकर्ता किशोर को छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस अपहर्ताओं की गिरफ्तारी […]
बक्सर : यूपी से अपहृत किशोर को बक्सर जीआरपी ने रविवार को बरामद कर लिया. युवक का अपहरण चार दिन पहले गाजीपुर जिले के रेवती गांव से हुआ था. पुलिस को देखते ही अपहरणकर्ता किशोर को छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही इसकी सूचना यूपी पुलिस को दे दी गयी है. किशोर पूरी तरह से डरा और सहमा हुआ है.
जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि किशोर गाजीपुर के रेवती गांव निवासी श्रीभगवान सिंह का पुत्र श्रवण कुमार है. चार दिन पहले अपहरणकर्ताओं ने किशोर का घर के पास से ही अपहरण कर लिया था. इसके बाद परिजन से फिरौती की मांग कर रहे थे.
अपहरणकर्ता उसे लेकर बक्सर पहुंचे, जहां से कहीं दूसरी जगह ले जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान जीआरपी पुलिस स्टेशन पर पैट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस को देखते ही अपराधी किशोर को छोड़ कर फरार हो गये, तो किशोर ने अपनी आपबीती पुलिस को बतायी. बक्सर पुलिस ने किशोर के घरवालों को बरामदगी की सूचना दे दी है. इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. परिजनों ने बताया कि उनका अपने पट्टीदार से ही भूमि विवाद चल रहा है. किशोर
के अपहरण
यूपी से अगवा…
को लेकर गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से ही यूपी पुलिस किशोर की बरामदगी में लगी हुई थी. रविवार को अपहरणकर्ता देर शाम श्रवण को लेकर बक्सर स्टेशन पहुंचे, जहां से कहीं ले जाने के फिराक में थे. इसी दौरान किशोर को बरामद कर लिया गया.
बक्सर पुलिस ने यूपी पुलिस से साधा संपर्क, यूपी पुलिस पहुंची बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement