Advertisement
अंबानी-अडानी मालामाल, जनता बेहाल
काली संपत्ति और कालेधन पकड़ने का दावा खोखला साबित हुआ बक्सर : पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत भाकपा द्वारा शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ विरोध मार्च स्टेशन से निकाला गया. विरोध मार्च स्टेशन होते हुए अांबेडकर चौक से ज्योति चौक पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें माले कार्यकर्ता केंद्र सरकार विरोधी नारे […]
काली संपत्ति और कालेधन पकड़ने का दावा खोखला साबित हुआ
बक्सर : पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत भाकपा द्वारा शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ विरोध मार्च स्टेशन से निकाला गया. विरोध मार्च स्टेशन होते हुए अांबेडकर चौक से ज्योति चौक पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें माले कार्यकर्ता केंद्र सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. अंबानी-अडानी माला माल, देश की जनता है बदहाल. वहीं रुका इलाज रुकी है शादी, यह कैसी नोटबंदी है मोदी.
जिला सचिव मनोहर कुमार ने कहा कि नोटबंदी के कारण 80 से ज्यादा लोगों की जाने गयी है. नोटबंदी से मरे सभी लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से बीस-बीस लाख रुपये केंद्र सरकार दे. उन्होंने कहा कि आम लोग खासकर खेत खलिहानों में काम करनेवाले व दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आ चुकी है. कालेधन को उजागर करने के नाम पर नोटबंदी मोदी सरकार देश में आपतकाल लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कालाधन, काली संपत्ति और कालेधन पकड़ने का दावा खोखला साबित हुआ है. मोदी सरकार अपने करीबी अमित शाह का करोड़ों रुपये को रफा-दफा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी कैशलेस की बात करते हैं, जहां 53 प्रतिशत खाता है, जिसमें 40 प्रतिशत खाते से लेन देन नहीं होता. केवल 15 प्रतिशत खाता ही चालू हैं, तो कैसे भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की बात कहते हैं. जो भी बड़े-बड़े उद्योगपति थे वे सब-के-सब अपना काला धन सफेद कर लिये हैं
देश का कोई भी भ्रष्टाचारी इस नोटबंदी से परेशान नहीं हुआ है़ अगर इससे किसी को परेशानी हुई है, तो वे गरीब लोग हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में आतंकवादी घटना बढ़ी है. मोदी 125 करोड़ जनता को छोटे नोटों के बगैर महज 14 प्रतिशत मुद्रा के भरोसे छोड़ दिये हैं. मौके पर जगनारायण शर्मा, अयोध्या सिंह, हरेंद्र राम, वीर बहादुर, सुकर राम, धनजी पासवान, रामाशंकर राम, गौरी शंकर राम, वीरेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement