उचित मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने जाम की सड़क
Advertisement
लापता युवक का शव मिला
उचित मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने जाम की सड़क मजदूरी करने के लिए घर से निकला था श्याम बक्सर : गुरुवार को लापता मजदूर का तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव स्थित हरिजन टोला की है. गुरुवार की सुबह आठ बजे गांव के तालाब में दो […]
मजदूरी करने के लिए घर से निकला था श्याम
बक्सर : गुरुवार को लापता मजदूर का तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव स्थित हरिजन टोला की है. गुरुवार की सुबह आठ बजे गांव के तालाब में दो दिन से लापता मजदूर का शव मिला. मृतक युवक उसी गांव का रहनेवाला श्याम सुंदर राम बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूरी कर युवक अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करता था. वह दो दिन पहले अपने घर से मजदूरी करने के लिए गया था, लेकिन उसके घरवाले उसका इंतजार कर रहे थे.
वहीं, गुरुवार की सुबह तालाब में श्याम सुंदर का चप्पल तैर रहा था. वहां आस-पास खेल रहे बच्चों ने देखा और इसकी सूचना अपने परिवारवालों को दी. इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को निकालने की कोशिश में जुट गयी.
किसी तरह स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से बाहर निकाला. वहीं, ग्रामीणों ने उचित मुआवजे के लिए शव को सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि जब तक उसके परिजनों को प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजे का ऐलान नहीं किया जाता, तब तक सड़क जाम रहेगी. वहीं, पुलिस ग्रामीणों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब बीडीओ मनोज कुमार वहां पहुंचे और लोगों को उचित मुआवजा देने का अश्वासन दिये, तो ग्रामीणों को सड़क जाम को हटाया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं, सूत्रों के अनुसार श्याम सुंदर शराब का सेवन करता था. हो सकता है कि अधिक शराब का सेवन करने से उसकी मौत हुई है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, इस मौत से गांव के लोगों में मृतक के परिवार के प्रति काफी दुख है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement