25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफिया पुलिस के रडार पर

बक्सर से लेकर भोजपुर के कई टॉप तस्कर पुलिस की लिस्ट में आरा के गिरफ्तार तस्कर विनोद ने कई कारोबारियों के बताये नाम बक्सर : शराबबंदी की हवा निकालनेवाले तस्करों की अब जल्द ही हवा निकलनेवाली है. ऐसे तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. बॉटम नहीं अब टॉप शराब माफियाओं पर […]

बक्सर से लेकर भोजपुर के कई टॉप तस्कर पुलिस की लिस्ट में

आरा के गिरफ्तार तस्कर विनोद ने कई कारोबारियों के बताये नाम
बक्सर : शराबबंदी की हवा निकालनेवाले तस्करों की अब जल्द ही हवा निकलनेवाली है. ऐसे तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. बॉटम नहीं अब टॉप शराब माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर है. शराब तस्करों की अकूत संपत्ति पर भी जल्द ही आर्थिक अपराध इकाई की गाज गिरनेवाली है. गिरफ्तार तस्कर विनोद ने बताया कि इस धंधे में भोजपुर से लेकर बक्सर तक के पुराने शराब माफिया इस धंधे से जुड़े हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है.
आज की घटना यह बताने के लिए काफी है कि शराब माफियाओं ने बिहार में शराब आपूर्ति करने और बेचने के लिए कितने तरीके अपना रखे हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि माफियाओं को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही इनकी संपत्ति पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक जो भी बातें सामने आयी हैं, उसमें पुराने तस्करों की संलिप्तता पायी गयी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
पांच माह पहले भी बरामद हुई थी भारी मात्रा में शराब : जुलाई माह में भी चौसा बाॅर्डर से महज कुछ सौ कज की दूरी पर यूपी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. गौरतलब हो कि पिछले 25 जुलाई को बिहार बाॅर्डर के उसपार यूपी क्षेत्र में महज तीन सौ मीटर की दूरी पर यूपी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गहमर थाना की पुलिस को एक ट्रक में रखे कंटेनर से अंगरेजी शराब की 545 पेटियां बरामद की थी, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये आंकी गयी है. शराब की बोतलों के लेबल पर वनली सेल फॉर हरियाणा अंकित था. गहमर थाना को कामयाबी उस वक्त्त मिली, जब उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के गहमर थाना क्षेत्र के चौसा यादव मोड़ गाजीपुर मार्ग से मगरखाई गांव को जानेवाली लिंक रोड के तिराहे शक के आधार पर ट्रक की तलाश शुरू हुई, तब उसमें कंटेर रखा मिला और उसके ऊपर नमक की बोरियां थीं. कंटेनर खोला गया, तब शराब की पेटियां दिखीं थी. कंटेनर में रखा शराब बिहार आनेवाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें