गुस्सा. पुलिस चौकी-स्टेशन रोड रहा घंटों जाम
Advertisement
अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
गुस्सा. पुलिस चौकी-स्टेशन रोड रहा घंटों जाम बक्सर : अांबेडकर छात्रावास में अांबेडकर की पुण्यतिथि पर जिला कल्याण विभाग द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने से नाराज छात्र मंगलवार की देर शाम सड़क पर उतर आये. पुलिस चौकी-स्टेशन रोड को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी […]
बक्सर : अांबेडकर छात्रावास में अांबेडकर की पुण्यतिथि पर जिला कल्याण विभाग द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने से नाराज छात्र मंगलवार की देर शाम सड़क पर उतर आये. पुलिस चौकी-स्टेशन रोड को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की, जिससे काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. देखते-ही-देखते सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं,
जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मांगों को लेकर सड़क पर उतरे छात्रों का कहना था कि जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिस कारण अांबेडकर की पुण्यतिथि मनाने से वंचित रह गये. वहीं, छात्रों का कहना था कि जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा कथित रूप से जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतर आये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया.
छात्रों ने कहा, डीडब्लूओ नहीं देते सुविधा : सड़क जाम कर रहे छात्र जम कर नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि डीडब्लूओ द्वारा कभी भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती है. कुछ भी कहने पर छात्रों के साथ भेदभाव करते हैं. छात्रों ने यह आरोप लगाया कि छात्रावास में कई तरह की कुव्यवस्था व्याप्त है. इसके बावजूद कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. काफी मान मनौव्वल के बाद जाम को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement